अमिताभ बच्चन ने कार में लगाई लबूबू और फैंस से कराया रूबरू, मगर डैशबोर्ड पर अटकी रही सबकी नजर, जानिए क्या दिखा

बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन इंटरनेट पर छाए रहते हैं। उनके मन में जो होता है, उसे देर रात भी फैंस के साथ शेयर करते हैं। साथ ही ट्रे़ड्स भी वो फॉलो करते हैं और आजकल के नौजवानों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की कोशिश करते हैं। अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जहां उन्होंने लबूबू डॉल दिखाई है। हालांकि सबकी नजर उनके डैश बोर्ड पर पड़ी है। क्या है वहां, आइए बताते हैं।

बीते दिनों लबूबू का काफी ट्रेंड चला था। हर सेलेब्स इसे खरीद कर फ्लॉन्ट कर रहा था। और अब अमिताभ बच्चन ने भी इसे अपनी कार में लगाया है। उसका वीडियो शेयर कर उन्होंने अंग्रेजी में कहा, ‘भाइयों और बहनों मैं लबूबू को दिखा रहा हूं, जो अब मेरी कार में है। कल मिलता हूं लबूबू। बाय।’ इसके कैप्शन में हैशटैग लबूबू लिखा और साथ में कुछ और हैशटैग्स एड किए।

अमिताभ बच्चन की कार का डैशबोर्ड

अब लोगों की नजर उनके डैशबोर्ड पर पड़ी। जहां पर हनुमान चालीसा चल रही थी। लेकिन उसे बीच में रोक दिया गया था। स्क्रीन पर बजरंगबली की तस्वीर नजर आ रही थी। एक्टर करणवीर शर्मा ने लिखा, ‘सर लबूबू के साथ हनुमान चालीसा जरूरी है।’ एक यूजर ने लिखा, ‘लबूबू की जयाजी से मुलाकात। एपिक बैटल।’ एक ने लिखा, ‘थैंक गॉड हनुमान जी हैं कोई टेंशन नहीं।’ एक ने लिखा, ‘सर आप इन सब चीजों में यकीन करते हैं?’ वहीं कुछ ने उन्हें कहा कि इसे वह फेंक दे। ये गुड़िया सही नहीं।

अमिताभ बच्चन के साथ इशित भट्ट ने की थी बदतमीजी

अमिताभ बच्चन एक्स हैंडल पर भी ट्वीट करते रहते हैं। बीते दिन वह क्विज रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ के जूनियर एपिसोड में हॉटसीट पर बैठे इशित भट्ट की वजह से चर्चा में थे, जिसने होस्ट से बदतमीजी की थी और उन्होंने इस पर रिएक्ट नहीं किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button