देश की बड़ी ऑटो कंपनियों में से एक टाटा मोटर्स का शेयर आज गिरावट के साथ खुला

नई दिल्ली: टाटा मोटर्स के शेयर मंगलवार को शुरुआती कारोबार में लगभग 40% गिर गए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर शेयर की कीमत 399 रुपये पर खुली जबकि सोमवार को यह 660.90 रुपये पर बंद हुआ था। यह गिरावट इसलिए आई क्योंकि कंपनी के कमर्शियल व्हीकल बिजनेस को अलग कर दिया गया है। इस डी-मर्जर के बाद मूल कंपनी की मार्केट वैल्यू से कमर्शियल वीकल बिजनेस की वैल्यू हटा दी गई है। इससे शेयर की कीमत में यह बड़ी गिरावट दिख रही है।

14 अक्टूबर यानी आज टाटा मोटर्स के डी-मर्जर की रिकॉर्ड डेट थी। इसके तहत कंपनी को दो हिस्सों टाटा मोटर्स पैसेंजर वीकल्स लिमिटेड (TMPV) और टाटा मोटर्स कमर्शियल वीकल्स लिमिटेड (TMLCV) में बांटा गया है। इस तरह जिन शेयरधारकों के पास 13 अक्टूबर या उससे पहले टाटा मोटर्स के शेयर थे, उन्हें हर एक शेयर के बदले TMLCV का एक शेयर मिलेगा। 11 बजे टाटा मोटर्स का शेयर बीएसई पर 4.16% तेजी के साथ 415.60 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।

क्या होगा फायदा

अब टाटा मोटर्स का नाम बदलकर टाटा मोटर्स पैसेंजर वीकल्स लिमिटेड (TMPV) कर दिया गया है। इस नई कंपनी में पैसेंजर वीकल्स, इलेक्ट्रिक वीकल्स और जगुआर लैंड रोवर (JLR) का कारोबार शामिल होगा। TMLCV के शेयर 30-45 दिनों के भीतर शेयरधारकों के डीमैट खातों में जमा कर दिए जाएंगे। नई कंपनी का शेयर बाजार में अलग से लिस्टिंग तब होगी जब सभी नियामक मंजूरियां पूरी हो जाएंगी। ब्रोकरेज फर्मों का मानना है कि इस डी-मर्जर से कंपनियों की वैल्यूएशन में स्पष्टता आएगी और उनके कमर्शियल फोकस में सुधार होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button