टूटे दिल, आंखों में आंसू… मुंह छिपाकर रोती रहीं खिलाड़ी, आखिरी ओवर की हार ने बांग्लादेश को तोड़कर रख दिया

विशाखापत्तनम: दक्षिण अफ्रीका ने महिला विश्व कप 2025 के एक रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को 3 विकेट से हरा दिया। बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी कर बोर्ड पर 232 रन का स्कोर बनाने के बावजूद जीत दर्ज नहीं कर पाई। मैच के आखिरी ओवरों में दक्षिण अफ्रीका की खिलाड़ियों ने प्रेशर में संयम रखकर शानदार प्रदर्शन किया और जीत हासिल की। जिसके बाद बांग्लादेश की खिलाड़ी भावुक हो गईं और मैदान पर ही रोने लगीं।
आखिरी ओवर में टूटा बांग्लादेश का दिल
बांग्लादेश के 232 रन के स्कोर के सामने एक समय पर दक्षिण अफ्रीका की टीम 78 रन के स्कोर पर 5 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी। लेकिन ऑलराउंडर मैरिजैन कैप और क्लोई ट्रायोन के अर्धशतकों की बदौलत टीम ने वापसी की। मैच का फैसला आखिरी ओवरों में हुआ जब नादिन डी क्लर्क और मसाबता क्लास ने मिलकर 37 रन बनाए। आखिरी ओवर में आठ रनों की जरूरत थी और डी क्लर्क ने तीन गेंदों पर एक छक्का और एक चौका लगाकर अपनी टीम को तीन विकेट से जीत दिला दी। आखिरी ओवर फेंकने वाली गेंदबाज नाहिदा आंसू बहाती दिखीं और ड्रेसिंग रूम में भी कई खिलाड़ी अपना चेहरा छिपाए हुए थे जबकि दक्षिण अफ्रीकी टीम जीत का जश्न मना रही थी।
बांग्लादेश की टीम हो गई भावुक
इस हार के बाद बांग्लादेश की खिलाड़ी बेहद निराश थीं। मैच के बाद कप्तान निगार सुल्ताना ज्योति ने अपनी टीम के प्रदर्शन पर गर्व जताया। उन्होंने कहा, ‘सबसे पहले, मैं अपनी लड़कियों के आखिरी गेंद तक लड़ने के तरीके से बहुत गर्व महसूस करती हूं और मुझे दुख है क्योंकि वे ड्रेसिंग रूम में रो रही हैं क्योंकि वे बहुत युवा हैं। मैं वास्तव में खुश हूं कि उन्होंने आज अपना 110 प्रतिशत दिया। वे अभी बहुत भावुक हैं और वे खुद पर विश्वास करती हैं कि हम यह जीत हासिल कर सकते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि यह हमारे लिए एक बेहतरीन सीखने का अनुभव था।
लगातार दूसरी करीबी हार
यह बांग्लादेश की दूसरी करीबी हार थी। अपने दूसरे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड को 103 रन पर 6 विकेट तक ला दिया था, लेकिन वे आखिरी चार विकेट नहीं ले सके थे। बांग्लादेश अब 16 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा। यह मैच उनके लिए एक और बड़ी चुनौती पेश करेगा।