टीम इंडिया जीतकर देगी गौतम गंभीर को बर्थडे गिफ्ट, वेस्टइंडीज को खास दिन पटकने की प्लानिंग तैयार

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा पुरुष टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने मंगलवार को अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं। गंभीर जो मुश्किल समय में अहम पारियां खेलने के लिए जाने जाते हैं 2003 से 2016 तक भारत के सबसे सफल ओपनिंग बल्लेबाजों में से एक रहे। फिलहाल वे टीम इंडिया के हेड कोच हैं और आज टीम इंडिया अपने कोच को वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत दिलाकर बर्थडे का गिफ्ट देना चाहेगी।
टीम इंडिया को आज चाहिए जीत
भारतीय टीम इस वक्त दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भिड़ रही है। इस टेस्ट मैच में चार दिन का खेल हो चुका है और 5वें दिन यानी कि आज टीम इंडिया को 58 रन की जरूरत है। चौथी पारी में भारतीय टीम को वेस्टइंडीज ने जीतने के लिए 121 रन का टारगेट दिया। चौथे दिन खेल खत्म होने के बाद भारत ने 1 विकेट खोकर 63 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया के पास अभी 9 विकेट हैं और यहां से जीत मात्र औपचारिकता नजर आ रही है। ऐसे में आज गौतम गंभीर के जन्मदिन पर टीम इंडिया उन्हें जन्मदिन का गिफ्ट जरूर देना चाहेगी।
शानदार रहा गौतम गंभीर का करियर
गंभीर ने 2004 से 2016 तक टेस्ट क्रिकेट में 58 मैच खेले। उन्होंने 41.95 की औसत से 4,154 रन बनाए। उनके नाम 9 शतक और 22 अर्धशतक हैं और उनका उच्चतम स्कोर 206 रहा। गंभीर का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन 2008-09 में देखने को मिला जब उन्होंने 13 टेस्ट मैचों में 77.54 की शानदार औसत से 1,861 रन बनाए। इस शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें 2009 में आईसीसी टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला।
हर फॉर्मेट में बनाए हैं रन
वनडे में गंभीर ने 2003 से 2013 के बीच 147 मैच खेले। उन्होंने 39.68 की औसत से 5,238 रन बनाए जिसमें 11 शतक और 34 अर्धशतक शामिल थे। 2011 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में गंभीर 393 रनों के साथ भारत के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने 9 पारियों में चार अर्धशतक लगाए। फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में उनकी 97 रनों की महत्वपूर्ण पारी ने भारत को 28 साल बाद वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई।