टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी, पहले वनडे से ऑस्ट्रेलिया के दो तगड़े खिलाड़ी बाहर, एक तो विराट कोहली का सिरदर्द था

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में बड़ा झटका लगा है। लेग स्पिनर एडम जम्पा और विकेटकीपर जोश इंगलिस पहले मैच से बाहर रहेंगे। यह मैच 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा। उनकी जगह मैथ्यू कुहनेमैन और जोश फिलिप को टीम में शामिल किया गया है। जोश फिलिप पहली बार वनडे में विकेटकीपिंग करेंगे।

अचानक क्यों बाहर हुए दोनों खिलाड़ी?

एडम जम्पा अपने बच्चे के जन्म के कारण स्वदेश में रुकेंगे। उनकी पत्नी बच्चे को जन्म देने वाली हैं। हालांकि उम्मीद है कि वह सीरीज के आखिरी दो वनडे मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे। वहीं जोश इंगलिस अभी भी पिंडली की चोट से उबर नहीं पाए हैं। इसी चोट के कारण वह न्यूजीलैंड दौरे पर भी नहीं खेल पाए थे। ऐसे में उनका दूसरे वनडे में भी खेलना मुश्किल है। यह मैच 23 अक्टूबर को एडिलेड में होगा। हालांकि एलेक्स कैरी दूसरे मैच में वापसी करेंगे। वह पहले मैच में शेफील्ड शील्ड खेलने के कारण नहीं खेलेंगे। यह मैच एशेज की तैयारी का हिस्सा था।

तीसरे वनडे से पहले फिट होंगे इंगलिस?

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को उम्मीद है कि जोश इंगलिस तीसरे वनडे के लिए फिट हो जाएंगे। यह मैच 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा। जम्पा के बाहर होने से मैथ्यू कुहनेमैन का पहले वनडे में खेलना लगभग तय है। उन्होंने 2022 में श्रीलंका के खिलाफ चार मैच खेले थे। यह उनका तीन साल बाद इस फॉर्मेट में पहला मैच होगा।

एशेज को ध्यान में रखते हुए चयनकर्ताओं के सामने टीम संतुलन की बड़ी चुनौती है। ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ता वनडे टीम का संतुलन बनाने को लेकर एक बड़ी दुविधा का सामना कर रहे हैं। वे अगले महीने होने वाली एशेज सीरीज को भी ध्यान में रख रहे हैं। एलेक्स कैरी की तरह, कैमरन ग्रीन भी सिडनी में आखिरी मैच से चूक जाएंगे। वह लाल गेंद से कुछ अभ्यास करने के लिए ऐसा करेंगे। वह 28 अक्टूबर से शुरू होने वाले शेफील्ड शील्ड खेल में पर्थ में भाग लेंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले से ही ग्लेन मैक्सवेल के बिना खेल रही है। मैक्सवेल को कलाई में फ्रैक्चर के कारण बाहर कर दिया गया है

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम इस प्रकार है:

मिचल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कूपर कोनोली, बेन द्वारशुइस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मैथ्यू कुहनेमैन, मिचेल ओवेन, जोश फिलिप (विकेटकीपर), मैट रेंशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button