अमेरिका के साथ रेअर अर्थ पर दोस्‍ती करके क्‍या पाकिस्‍तान ने दिया धोखा? चीन ने इस्‍लामाबाद संग रिश्‍तों पर दी सफाई, जानें क्‍या कहा

बीजिंग: चीन ने कहा है कि उसके नए रेयर अर्थ निर्यात प्रतिबंधों को पाकिस्तान की अमेरिका से बढ़ती नजदीकी से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। चीन ने साफ किया कि पाकिस्तान से उसकी दोस्ती मजबूत बनी हुई है। पाकिस्तान की ओर से अमेरिकी राष्ट्रपति को अपने खनिज संसाधन भेंट किए जाने से बीजिंग-इस्लामाबाद के संबंधों पर फर्क नहीं पड़ता है। चीन के निर्यात प्रतिबंधों को इस घटनाक्रम से जोड़ना सिर्फ मतभेद पैदा करने की कोशिश है। बीजिंग ने अपने रेयर अर्थ पर अपने फैसले को चीन की निर्यात नियंत्रण प्रणाली में सुधार बताया है।

चीन ने सोमवार को कहा कि दुर्लभ खनिजों से जुड़ी प्रौद्योगिकियों के निर्यात पर कड़े प्रतिबंध लगाने और इनके दुरुपयोग के लिए विदेशी कंपनियों को जिम्मेदार ठहराने का पाकिस्तानी नेताओं के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कीमती धातुओं को भेंट किए जाने से कोई संबंध नहीं है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि पाकिस्तान के अमेरिका के साथ घनिष्ठ संबंध विकसित होने के बावजूद पाकिस्तान के साथ चीन की अटूट दोस्ती बरकरार है।

ये खबरें किसी की शरारत

लिन ने सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स के सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘दुर्लभ खनिजों और संबंधित वस्तुओं के संबंध में निर्यात नियंत्रण उपायों पर चीन की हालिया घोषणा का पाकिस्तान से कोई लेना-देना नहीं है। आपने जिन खबरों का जिक्र किया है। वे या तो तथ्यों से अनजान हैं या अटकलों पर आधारित हैं। ये भी हो सकता है कि ये सब खबरें दरार पैदा करने के इरादे से गढ़ी गई हैं। ये खबरें पूरी तरह से बेबुनियाद हैं।

दुर्लभ खनिजों के खनन प्रोसेसिंग एकाधिकार रखने वाले चीन ने पिछले हफ्ते इन खनिजों के खनन एवं प्रसंस्करण पर नए निर्यात प्रतिबंधों की घोषणा की है। चीन ने अज्ञात विदेशी कंपनियों पर सैन्य उद्देश्यों के लिए उसके खनिजों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। ट्रंप ने बीजिंग के इस कदम पर कड़ी आपत्ति जताते हुए चीनी वस्तुओं के आयात पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी दी है।

ट्रंप को मुनीर ने दिए खनिज

वाइट हाउस में हाल ही में पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ट्रंप को एक बॉक्स भेंट किया है। इसके बारे में कहा जा रहा है कि उसमें दुर्लभ खनिज के नमूने मौजूद थे। हालांकि लिन ने कहा कि जनरल मुनीर ने ट्रंप को जो बॉक्स भेंट किया था, उसमें दुर्लभ खनिज नहीं बल्कि रत्न अयस्क था।

चीनी प्रवक्ता ने कहा कि मुझे जो पता चला है, उसके अनुसार पाकिस्तान-अमेरिका खनन सहयोग पर बातचीत कर रहे हैं। पाकिस्तान ने भरोसा दिलाया है कि अमेरिका के साथ उसके व्यापार से चीन के हितों या चीन के साथ उसके सहयोग को नुकसान नहीं पहुंचेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button