प्रेमानंद महाराज से मिलने अचानक वृंदावन पहुंचे पंडित धीरेंद्र शास्त्री, आशीर्वाद लिया, पूछा- स्वास्थ्य कैसा है

मथुरा: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मंगलवार को अचानक वृंदावन पहुंचे। उनका यह दौरा किसी सार्वजनिक कार्यक्रम के लिए नहीं, बल्कि प्रेमानंद महाराज से व्यक्तिगत मुलाकात के लिए था। धीरेंद्र शास्त्री सीधे श्रीहित राधा केलि कुंज आश्रम पहुंचे। यहां उन्होंने प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद लिया और उनके स्वास्थ्य का हालचाल जाना।
धीरेंद्र शास्त्री ने भक्तों का आभार जताया
इस दौरान, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने सहज अंदाज में भीड़ में मौजूद सभी लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। उन्होंने हाथ जोड़कर और मुस्कुराकर सभी भक्तों का आभार व्यक्त किया। दोनों प्रमुख धर्माचार्यों की इस व्यक्तिगत मुलाकात को धर्म और अध्यात्म जगत के लिए एक महत्वपूर्ण घटना माना जा रहा है।
हफ्ते में पांच दिन हो रही है डायलसिस
आपको बता दें कि प्रेमानंद महाराज की खराब तबीयत की वजह से उनकी रात्रिकालीन पदयात्रा बंद कर दी गई है। इससे उनके दर्शन करने वाले निराश हैं। किडनी की बीमारी से ग्रसित प्रेमानंद महाराज की हफ्ते में पांच दिन डायलसिस हो रही है। उनके फ्लैट में ही डायलिसिस यूनिट की व्यवस्था है।