केमिकल फैक्ट्री में देर रात भीषण आग, धमाकों से दहला इलाका, फायर ब्रिगेड का काबू करने का प्रयास जारी

इंदौरः शहर के सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार देर रात एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। हादसे के दौरान फैक्ट्री के अंदर रखे ड्रमों में जोरदार धमाके होने लगे, जिससे आस-पास का इलाका दहल उठा। लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। नगर निगम और आसपास के इलाकों की दमकल टीमें मौके पर पहुंचीं।
जानकारी के अनुसार, आग एमपीडी नामक फैक्ट्री में लगी। इसमें कलर बनाने का काम होता है। इस फैक्ट्री में कई तरह के ज्वलनशील केमिकल का उपयोग किया जाता है। इन्हीं केमिकल्स के कारण आग तेजी से फैली और थोड़ी ही देर में पूरी फैक्ट्री लपटों से घिर गई। अंदर रखे ड्रमों में बार-बार विस्फोट होते रहे, जिससे आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया।
90 टैंकरों के साथ 5 फोम की गाड़ियां पहुंची
फायर ब्रिगेड अधिकारियों के अनुसार, रात करीब 3 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही लक्ष्मीबाई नगर, सांवेर रोड, महू, बेटमा, पीथमपुर और देपालपुर से फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं। करीब 9 फायर फाइटर गाड़ियां और 90 पानी के टैंकरों की मदद से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। साथ ही पीथमपुर से फोम की पांच गाड़ियां भी बुलाई गईं।
फैक्ट्री की दीवार तोड़कर डाला पानी
स्थिति को देखते हुए इंदौर नगर निगम ने जेसीबी मशीन मंगाई और फैक्ट्री की दीवारें तोड़कर अंदर तक पानी डाला गया। वहीं, एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। देर रात पुलिस, जिला प्रशासन और निगम आयुक्त भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
आग बुझाने का प्रयास जारी
आग की लपटों में फैक्ट्री के भीतर रखा सारा कच्चा माल और बड़ी मात्रा में केमिकल जलकर खाक हो गया। हालांकि, गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। जानकारी के मुताबिक आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी हो सकती है। हालांकि इसकी पुष्टि फायर विभाग द्वारा जांच के बाद ही की जाएगी। आग पर सुबह तक काबू पाने की कोशिशें जारी रहीं। हादसे से लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। फिलहाल किसी तरह की जनहानि की जानकारी है।