इन्फोसिस को ब्रिटेन से मिला ‘दिवाली गिफ्ट, शेयर बनेगा रॉकेट

नई दिल्ली: देश की दूसरी बड़ी आईटी कंपनी इन्फोसिस (Infosys) ने मंगलवार को घोषणा की कि उसे ब्रिटेन के NHS बिजनेस सर्विसेज अथॉरिटी (NHSBSA) से एक नया कार्यबल प्रबंधन सिस्टम प्रदान करने के लिए 1.2 बिलियन (लगभग 14,137 करोड़) का अनुबंध मिला है। कंपनी ने एक नियामक फाइलिंग में यह जानकारी दी। यह नया सल्यूशन इंग्लैंड और वेल्स में 1.9 मिलियन एनएचएस कर्मचारियों के वेतन का प्रबंधन जारी रखेगा, जो 55 बिलियन से अधिक के वार्षिक भुगतान को कवर करेगा।

15 साल के इस समझौते के तहत इन्फोसिस फ्यूचर NHS वर्कफोर्स सॉल्यूशन विकसित करेगी, जो एक डेटा संचालित कार्यबल प्रबंधन प्लैटफॉर्म है, जो मौजूदा इलेक्ट्रॉनिक स्टाफ रेकॉर्ड सिस्टम की जगह लेगा। इन्फोसिस के CEO सलिल पारेख ने कहा, ‘NHS यूके में जीवन की आधारशिला है, जो हर दिन लाखों लोगों तक Duc सेवाएं पहुंचाती है। फ्यूचर वर्कफोर्स सॉल्यूशन के माध्यम से पीढ़ीगत बदलाव लाने के लिए NHSBSA द्वारा चुने जाने पर हमें गर्व है।’

शेयर की चाल

बेंगलुरु की इस कंपनी का शेयर पिछले सत्र में 0.21% गिरावट के साथ 1489.80 रुपये पर बंद हुआ। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 2,006.80 रुपये है। कंपनी का शेयर पिछले साल 13 दिसंबर को इस स्तर पर पहुंचा था। इसका 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 1,307.10 रुपये है। इसी साल 7 अप्रैल को इन्फोसिस का शेयर इस स्तर पर आया था। टीसीएस के बाद इन्फोसिस देश की दूसरी बड़ी आईटी कंपनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button