BB 19 वीकेंड का वार: सलमान ने तबीयत से की घरवालों की धुलाई, फरहाना समेत इन्हें लपेटा, एविक्शन में तगड़ा ट्विस्ट!

‘बिग बॉस 19’ में यह हफ्ता काफी उथल-पुथल रहा है। शायद ही कोई ऐसा कंटेस्टेंट रहा होगा, जिसने घर में तांडव न मचाया हो। कैप्टेंसी के लिए चिट्ठी वाले टास्क के दौरान तो हद ही पार हो गई। फरहाना ने नीलम की चिट्ठी फाड़ी, तो अमल ने उनकी खाने की प्लेट फेंक दी और उनके पैरेंट्स तक को घसीट लिया। फरहाना भी पीछे नहीं रहीं और अमल के पैरेंट्स को टारगेट किया। वहीं, फरहाना ने नीलम को ‘भोजपुरी स्टाफ’ कहा था, तो मालती ने नेहल के कपड़ों पर कमेंट किया था…इन तमाम मुद्दों को लेकर घरवालों की क्लास लगने वाली है। सलमान किसी को भी नहीं बख्शने वाले और तबीयत से क्लास लगाएंगे।

सलमान ‘बिग बॉस 19’ में इस ‘वीकेंड का वार’ किस-किसकी क्लास लगाएंगे और किसका एलिमिनेशन होगा, इसे लेकर कुछ अपडेट्स सामने आए हैं, जिनके बारे में यहां बता रहे हैं।

पैरेंट्स को लड़ाई में घसीटने पर भड़के सलमान

सलमान ने कंटेस्टेंट्स को इस बात के लिए फटकार लगाएंगे कि वो किसी भी लड़ाई में एक-दूसरे के घरवालों को घसीट लेते हैं। ‘बिग बॉस तक’ के मुताबिक, सलमान ने सभी से कहा, ‘आप लोग क्यूं हमेशा स्टेट, कम्युनिटी, पैरेंट्स को लेकर आते हो अपनी लड़ाई में

फरहाना को भी पड़ेगी डांट, खाना फेंकने के लिए अमल भी लपेटे में

सलमान फिर फरहाना को भी लताड़ते दिखेंगे। जहां चिट्ठी वाले टास्क में फरहाना के एक्शन के लिए सलमान उनकी तारीफ करेंगे, वहीं नीलम को ‘भोजपुरी स्टाफ’ कहने पर उनकी जमकर फटकार भी लगाएंगे। अमल मलिक को भी सलमान ने निशाने पर लिया खूब फटकारा। अमल ने गुस्से में फरहाना का खाना उठाकर फेंक दिया था और प्लेट तोड़ डाली थी। सलमान इसी को लेकर अमल को डांटेंगे। सलमान ने गुस्से में अमल से कहा, ‘आपको किसने हक दिया? थाली फेंकना। आप किसी को कुछ भी बोल देते हो हमेशा।’

गौरव खन्ना पर बरसेंगे सलमान- तुम्हारा गेम हमें पता नहीं

सलमान इसके बाद गौरव खन्ना को भी फटकार लगाएंगे। दरअसल, गौरव ने नीलम को उनकी फाड़ी गई चिट्ठी के कुछ टुकड़े दे दिए थे। इस कारण बिग बॉस ने उन्हें बुरी तरह फटकारा था। सलमान भी यह मुद्दा उठाते दिखेंगे। सलमान घरवालों से पूछेंगे कि किस-किसको ऐसा लगा कि गौरव ने वो सब सिंपथी के लिए किया। इसके बाद वह गौरव के खेल पर भी सवाल उठाएंगे। सलमान, गौरव से कहेंगे, ‘मेरी फिल्म में डायलॉग था- मैं दिल में आता हूं, दिमाग में नहीं, इसको तुमने सीरियसली ले लिया है। तुम्हारा जो गेम है वो तुम्हारे दिमाग में चलता है, हमें पता नहीं चलता।’

मालती को ‘झोपड़पट्टी से आई’ कहने पर नपेंगे बसीर, मालती को भी फटकार

सलमान मालती वाले मुद्दे पर भी आएंगे और इस चक्कर में उनके साथ बसीर की भी क्लास लगेगी। दरअसल, मालती ने लड़ाई के दौरान नेहल से कह दिया था कि कपड़े पहनकर आ फिर बात कर। इसी पर सब भड़क गए थे। बसीर ने भी आपा खो दिया था और मालती से कहा था, ‘आगरा से आई हुई झोपड़पट्टी से…’। सलमान ने इस भाषा के लिए बसीर को लताड़ा, जिसके बाद उन्होंने माफी मांगी।

नीलम, मृदुल और तान्या की भी लगेगी क्लास

नीलम ने फरहाना को ‘पार्लर वाली’ कहा था, तो उसके लिए भी सलमान ने नीलम की क्लास लगाई। इसके बाद उन्होंने मृदुल तिवारी, तान्या और नेहल को भी फटकारा। कुल मिलाकर, सलमान बहुत ही अच्छे से सभी घरवालों की क्लास लगाने वाले हैं।

एलिमिनेशन का ट्विस्ट, होगा मिड-वीक एविक्शन?

वहीं, इस हफ्ते एलिमिनेशन का भी ट्विस्ट है। दरअसल, 20 अक्टूबर को दिवाली है और इसलिए कोई एविक्शन नहीं होगा। हालांकि, इस बात की चर्चा खूब जोरों पर है कि मिड-वीक एविक्शन हो सकता है। इस हफ्ते मृदुल तिवारी, नीलम गिरी, गौरव खन्ना और मालती चाहर बेघर हो के लिए नॉमिनेट हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button