‘द लंचबॉक्स’ का बनेगा सीक्वल! इरफान खान वाले रोल में दिखेगा ये एक्टर, प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा ने दी जानकारी

इरफान अब इस दुनिया में नहीं हैं, पर उनकी फिल्में और किरदार विरासत के रूप में मौजूद हैं। इरफान ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में दीं, जिनमें से एक ‘द लंचबॉक्स’ भी है। साल 2013 में आई इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और निमृत कौर भी थीं। अब इस फिल्म का सीक्वल बनेगा। हाल ही प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा ने ‘द लंचबॉक्स’ के सीक्वल के बारे में बात की। साथ ही बताया कि इरफान की जगह अब कौन एक्टर रोल के लिए परफेक्ट रहेगा।
गुनीत मोंगा हाल ही कोमल नाहटा के पॉडकास्ट ‘गेम चेंजर्स: द प्रोड्यूसर सीरीज’ में पहुंची थीं। बातचीत के दौरान उनसे ‘द लंचबॉक्स’ के बारे में बात की गई। गुनीत मोंगा से फिल्म के काल्पनिक सीक्वल को लेकर पूछा गया कि वह फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ किस एक्टर को लेना चाहेंगी। ‘द लंचबॉक्स’ में पहले नवाजुद्दीन के साथ इरफान थे। इरफान का साल 2020 में कैंसर से निधन हो गया था।
‘द लंचबॉक्स’ सीक्वल के लिए ये एक्टर परफेक्ट, फिल्म की ये थी कहानी
गुनीत मोंगा ने कहा कि वह ‘द लंचबॉक्स’ के सीक्वल में इरफान वाले रोल के लिए अनिल कपूर को लेना चाहेंगी। ‘द लंचबॉक्स’ की बात करें, तो इसकी कहानी साजन फर्नांडिस नाम के एक व्यक्ति की थी, जो अकेला रहता है। उसका रोल इरफान ने निभाया था। इला नाम की महिला लंचबॉक्स की डिलीवरी का काम करती है। एक दिन गलत डिलीवरी हो जाती है और लंचबॉक्स इरफान के पास पहुंच जाता है, जिसमें एक चिट्ठी भी थी। इसके बाद दोनों के बीच चिट्ठियों और लंचबॉक्स के जरिए बातचीत का सिलसिला शुरू हो जाता है।
इरफान का निधन, मौत के बाद रिलीज हुईं ये फिल्में
‘द लंचबॉक्स’ सुपरहिट रही थी, और यह इरफान की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म रही थी। हालांकि, बाद में इरफान की ‘हिंदी मीडियम’ इससे आगे निकल गई थी। इरफान की बात करें, तो साल 2018 में उन्हें न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर होने का पता चला था। इसका यूके में उनका इलाज भी चला, पर साल 2020 में उनका निधन हो गया। इरफान के निधन के बाद ‘अंग्रेजी मीडियम’, ‘अपनों से बेवफाई’, ‘मर्डर एट तीसरी मंजिल 302’ और ‘द सॉन्ग ऑफ द स्कॉर्पियंस’ रिलीज हुई थीं।