‘शाहरुख और आर्यन खान ने रखी थी लक्ष्मी पूजा’, रजत बेदी ने सुनाया ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के शुरू होने का किस्सा

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने हाल ही में नेटफ्लिक्स सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा है। इस सीरीज में बॉलीवुड के तमाम कलाकारों के बीच रजत बेदी भी नजर आए। रजत ने इस सीरीज से अपने करियर के कमबैक के लिए शाहरुख और आर्यन को लेकर आभार व्यक्त किया है।

बता दें कि रजत ने 1990 के दशक में फिल्मों में अपना करियर शुरू किया था। हालांकि 2000 के दशक के बीच तक जब उन्होंने देखा कि करियर सही नहीं चल रही थीं, तो वो विदेश जाकर रहने लगे। एक नए इंटरव्यू में रजत ने बताया है कि शाहरुख के साथ उनका जुड़ाव 1990 के दशक से है। उन्होंने ये भी बताया कि शाहरुख और उनके बेटे आर्यन के बीच बदलते रिश्तों को देखना उन्हें कितना अच्छा लगा है।

परिवार और शो के कलाकारों के लिए ‘लक्ष्मी पूजा’ का आयोजन

‘रेडियो नशा’ से बातचीत में रजत ने बताया कि खान परिवार ने प्रोडक्शन शुरू करने से पहले अपने ऑफिस में करीबी दोस्तों, परिवार और शो के कलाकारों के लिए ‘लक्ष्मी पूजा’ का आयोजन रखा था। उन्होंने कहा, ‘शो शुरू होने से पहले, ऑफिस में लक्ष्मी पूजा हुई और सभी करीबी दोस्तों, परिवार के सदस्यों और शो से जुड़े लोगों को इसमें बुलाया गया। तो उस दिन, मैं शाहरुख और आर्यन को सीन और बाकी सब चीजों के बारे में बात करते हुए देख रहा था और मैं सोच रहा था कि आर्यन कैसे बड़ा हो गया है।’

रजत को टाइगर कहकर पुकारा

रजत उन कलाकारों में से एक थे जिन्हें इस शो के ट्रेलर प्रिव्यू स्क्रीनिंग के लिए शाहरुख के अपने घर ‘मन्नत’में बुलाया था। उन्होंने शाहरुख के घर को याद करते हुए कहा कि मन्नत के अंदर जाना बकिंघम पैलेस जाने जैसा था। उन्होंने बताया था कि इस स्क्रीनिंग के दौरान जब शाहरुख मेहमानों से बात कर रहे थे तो उन्होंने रजत को टाइगर कहकर पुकारा और रजत को गुजरे हुए दिन याद आ गए।

इसलिए उन्होंने रजत को टाइगर कहना शुरू कर दिया

बताते चलें कि रजत साल 1995 में आई फिल्म ‘जमाना दीवाना’ की मेकिंग के दौरान रमेश सिप्पी के असिस्टेंट के तौर पर काम कर रहे थे। चूंकि रजत नाम का वहां एक और असिस्टेंट था इसलिए शाहरुख, जो फिल्म के स्टार थे, ने उन्हें टाइगर कहना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा था, ‘शाहरुख उस समय नए कलाकार थे लेकिन पहले से ही बहुत व्यस्त स्टार रहे हैं। वो तब मेरे साथ एक दोस्त की तरह व्यवहार करते थे। वह मुझे मेकअप रूम में बुलाया करते और काफी बातें करते। जो भी उनके दिमाग में होता। मुझे अभी भी सब कुछ याद है, अच्छा और बुरा।’

रजत बेदी की फिल्में

रजत ने 1990 के दशक के अंत में फिल्मों से शुरुआत की और जल्द ही सपोर्टिंग रोल में नजर आने लगे। एक्टर ‘कोई मिल गया’, ‘इंटरनेशनल खिलाड़ी’, ‘जानी दुश्मन: एक अनोखी कहानी’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button