इसे कहते हैं थूककर चाटना… फरहाना से माफी मांगने पर अमल की लगी लंका, नेहल ने कन्फेशन रूम में जो किया, छा गईं

‘बिग बॉस 19’ के घर में हाल ही में हुए कैप्टेंसी टास्क के दौरान माहौल गरमा गया जब फरहाना भट्ट ने कैप्टन बनने की अपनी दावेदारी पक्की करने के लिए नीलम गिरी के माता-पिता का लेटर श्रेडर में डाल दिया। नीलम को टूटता देख गौरव खन्ना ने चुपके से लेटर के कुछ कटे हुए टुकड़े उन्हें दे दिए, जिसके बाद बिग बॉस ने टास्क रद्द कर दिया। अब, एक नए प्रोमो में ऐसा लग रहा है कि बिग बॉस ने घर की मौजूदा कैप्टन नेहल चुडासमा को एक नया मौका दिया है लेकिन एक शर्त के साथ।

आधे घरवाले अभी भी अपने परिवार से लेटर मिलने का इंतजार कर रहे हैं, ऐसे में बिग बॉस ने उन्हें एक और मौका दिया है – लेकिन एक शर्त के साथ। नए प्रोमो में ऐसा लग रहा है कि बिग बॉस ने नेहल चुडासमा को अपने लेटर की बलि देने के लिए कहा है, बदले में दूसरे घरवालों को उनके लेटर मिलने दिए जाएं। प्रोमो में बसीर अली और अशनूर कौर अपने लेटर पढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि नेहल फूट-फूट कर रो रही हैं, जबकि घरवाले उनके त्याग के लिए उनकी सराहना कर रहे हैं। हालांकि असल बात अभी सामने नहीं आई है, लेकिन प्रोमो से कुछ ऐसा ही लग रहा है।

फरहाना ने फाड़ा नीलम का लेटर

फरहाना भट्ट ने कई कारणों का हवाला देते हुए नीलम गिरी के लेटर को फाड़ने का फैसला किया। इस कदम से नीलम की आंखों में आंसू आ गए और अमल सहित कई घरवालों में गुस्सा फैल गया, जिन्होंने फरहाना पर खुलेआम सवाल उठाए। एक चौंकाने वाले क्लिप में अमल ने फरहाना की खाने की थाली छीन ली और उसे फेंक दिया, यहां तक कि गुस्से में उसे तोड़ भी दिया।

अमल ने फरहाना से मांगी माफी

आने वाले एपिसोड के नए प्रोमो में, अमल मलिक फरहाना भट्ट से अपने शब्दों के लिए माफी मांगते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मैंने तुम्हें उस मां वाली बात के बारे में जो कुछ भी कहा है, उसके लिए मुझे माफ करना, मेरा वो मतलब नहीं था। बाकी तुझे एक्सेप्ट करना है तो कर, नहीं करना है तो मत कर। मुझे उस बयान के लिए माफी चाहिए।’

माफी मांगने के बाद और पिटी भद

कई दर्शकों को यह माफी रास नहीं आई। सोशल मीडिया पर रिएक्शन्स की बाढ़ आ गई है, कुछ लोगों ने इसे डैमेज कंट्रोल कहा है, तो कुछ ने अमल को बार-बार गलती करने वाला बताया है। माफी मांगने के बाद तो और भी ज्यादा उनकी भद पिट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button