भूपेंद्र पटेल के पास हैं LIC की 28 पॉलिसीज, जानिए कितनी है गुजरात के सीएम की नेटवर्थ

गुजरात में आज मंत्रिमंडल का फेरबदल हो रहा है। इससे पहले गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को छोड़कर सभी 16 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया था। नए मंत्रियों ने आज गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में शपथ लेंगे। बीजेपी ने साल 2022 में गुजरात में लगातार सातवीं बार सरकार बनाई थी और भूपेंद्र पटेल को दूसरी बार मुख्यमंत्री बनाया गया था। पाटीदार समाज से आने वाले पटेल ने घाटलोडिया सीट से चुनाव जीता था। जानिए कितनी है उनकी नेटवर्थ?
myneta.info के मुताबिक भूपेंद्र पटेल ने 2022 के चुनावी हलफनामें में अपनी कुल संपत्ति 8 करोड़ 22 लाख रुपये बताई थी। उन पर 69 लाख रुपये की देनदारी भी थी। हलफनामे के मुताबिक गुजरात के मुख्यमंत्री के पास मात्र 47,449 रुपये का कैश था। उनकी पत्नी के पास 35,589 रुपये कैश था जबकि पूरे परिवार के पास कुल 1,39,356 रुपये का कैश था। साथ ही उनके परिवार के नाम पर बैंकों में 2,59,757 रुपये जमा थे।
28 एलआईसी पॉलिसीज
दिलचस्प बात है कि उनके पास एलआईसी की 28 पॉलिसीज हैं जबकि उनकी पत्नी के पास चार पॉलिसीज हैं। इनकी कुल वैल्यू 1.39 करोड़ रुपये है। पटेल के पास कोई जमीन नहीं है, लेकिन उनकी पत्नी के नाम पर एक जमीन है। भूपेंद्र पटेल के पास 16.75 लाख रुपये के हीरे हैं जबकि उनकी पत्नी के पास 25 लाख 15 हजार रुपये के सोने और चांदी के गहने हैं। भूपेंद्र पटेल के पास एक हुंडई आई-20 गाड़ी है जबकि उनकी पत्नी के पास होंडा एक्टिवा स्कूटी है।गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर पटेल को 321,000 रुपये का वेतन मिलता है। इसके अलावा उनको मुफ्त आवास, यात्रा भत्ता, चिकित्सा सुविधाएं आदि प्राप्त हैं। देश में हर राज्य के मुख्यमंत्री की सैलरी अलग-अलग होती है। साल 2017 के दौरान भूपेंद्र पटेल के पास 5 करोड़ रुपये की संपत्ति थी। चुनावी हलफनामे में पटेल ने अपने इनकम का सोर्स सैलरी, रेंट और अन्य माध्यम को बताया है। वहीं, उनकी पत्नी की कमाई दुकानों के किराये और बिजनेस से होती है।