एलिसा हीली की एक और तूफानी सेंचुरी, बांग्लादेश को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में जगह पक्की की

विशाखापत्तम: डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने महिला विश्व कप 2025 में बांग्लादेश पर एकतरफा जीत हासिल की है। टीम को 10 विकेट से जीत मिली है। ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश की बैटिंग खुलकर नहीं खेल पाई। पहले खेलने उतरी बांग्लादेश को ऑस्ट्रेलिया ने नौ विकेट पर 198 रन पर रोक दिया। इसके बाद एलिसा हीली की तूफानी सेंचुरी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 25वें ओवर में बिना कोई विकेट खोए मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस जीत से ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सेमीफाइनल में भी जगह पक्की कर ली है।
हीली ने 73 गेंद पर शतक लगाया
ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी एलिसा हीली ने भारत के खिलाफ पिछले मैच में 84 गेंद पर शतक ठोका था। इस मैच में उन्होंने 73 गेंद पर शतक लगा दिया। यह महिला विश्व कप इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक है। 77 गेंद पर 20 चौकों की मदद से वह 113 रन बनाकर नाबाद रहीं। फोएबे लीचफील्ड ने 72 गेंद पर 84 रनों का योगदान दिया। दोनों बैटर के बीच 202 रनों की साझेदारी हुई। महिला विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने 8वीं बार 10 विकेट से मुकाबला जीता है।
शोभना को नहीं मिला किसी का साथ
एलेना किंग (18 रन पर दो विकेट), जॉर्जिया वेयरहैम (22 रन पर दो विकेट), एनाबेल सदरलैंड (41 रन पर दो विकेट) और ऐशलेग गार्डनर (48 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। बांग्लादेश की ओर से शोभना मोस्तरी ने एक छोर संभाले रखा और 80 गेंद में नौ चौकों की मदद से नाबाद 66 रन की पारी खेलते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। सलामी बल्लेबाज रूबया हैदर ने भी 44 रन की उम्दा पारी खेली।