टी20 विश्व कप 2026 की 20वीं टीम का भी हुआ फैसला, हार के साथ जापान का सपना टूटा

दुबई: टी20 विश्व कप 2026 में हिस्सा लेने वाली 20वीं टीम का भी फैसला हो गया है। अगले साल फरवरी और मार्च में भारत और श्रीलंका की मेजबानी में टी20 विश्व कप का आयोजन किया जाएगा। जापान पर जीत दर्ज करने के साथ ही यूएई टी20 विश्व कप 2026 में हिस्सा लेना वाली 20वीं टीम बन गई। ओमान की मेजबानी में आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप ईस्ट एशिया पैसिफिक क्वालीफायर 2025 खेला जा रहा है। नेपाल और ओमान ने भी इसी टूर्नामेंट से टी20 विश्व कप में जगह बनाई है।
यूएई के खिलाफ जापान ने पहले बैटिंग की। टीम की बैटिंग पूरी तरह फेल रही। कप्तान केंडेल फ्लेमिंग सिर्फ 4 रन बनाकर हैदर अली का शिकार बन गए। अभिषेक आनंद 10 रनों की पारी खेलने के बाद रन आउट हो गए। इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। 12वें ओवर में 56 रन पर जापान के 8 विकेट गिर चुके थे। इसके बाद वातारू मियाउची ने 32 गेंद पर 45 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने 3 चौके और दो छक्के मारे। 11वें नंबर पर उतरे अब्दुल समद (11) के साथ उन्होंने आखिरी विकेट के लिए नाबाद 44 रन जोड़े। यूएई के लिए हैदर अली ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए। मुहम्मद इरफान को दो विकेट मिले।