5 भारतीय खिलाड़ी जो पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे टीम का थे हिस्सा, इस बार भी मिली जगह

भारतीय क्रिकेट टीम 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी। दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज होगी। इसके मुकाबले पर्थ, एडिलेड और सिडनी में खेले जाएंगे। भारत इससे पहले 2020 में ऑस्ट्रेलिया में जाकर वनडे सीरीज खेला था। तब भी दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की सीरीज हुई थी। उसे ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया था। उस टीम में शामिल 5 खिलाड़ी इस बार भी ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हैं। हम आपको उनके नाम बताते हैं।
विराट कोहली
भारतीय टीम ने 2020 में वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था तब विराट कोहली कप्तान थे। तीन मैचों की सीरीज में विराट के बल्ले से 173 रन निकले थे। उनकी सबसे बड़ी पारी 89 रनों की थी।
शुभमन गिल
शुभमन गिल अभी टीम इंडिया के वनडे कप्तान हैं। 2020 के दौरे पर उन्हें सिर्फ एक ही मैच खेलने का मौका मिला था। उस मुकाबले में गिल के बल्ले से 33 रन निकले थे। अन्य दो मुकाबलों में मयंक अग्रवाल ने पारी की शुरुआत की थी।
श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर 2020 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कोई कमाल नहीं कर पाए थे। तीन मैचों की सीरीज में उनके बल्ले से 19.67 की औसत से सिर्फ 59 रन निकले। हालांकि अय्यर का वनडे में करियर औसत 48 का है और इस बार ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ा खतरा होंगे।
केएल राहुल
केएल राहुल भी उस ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कुछ खास नहीं कर पाए थे। राहुल ने तीनों मैचों में विकेटकीपर की भूमिका निभाई थी। एक मैच में उन्होंने 76 रनों की पारी खेली थी लेकिन बाकी दो में 12 और 5 रन बनाए।
कुलदीप यादव
उस समय कुलदीप यादव के करियर का सबसे मुश्किल समय चल रहा था। तीन मैचों की वनडे सीरीज में कुलदीप सिर्फ एक ही मैच खेल पाए थे और एक विकेट चटकाया था। हालांकि ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए इस दौरे पर कुलदीप सबसे बड़ा खतरा होंगे।