ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज से कुछ घंटों पहले टीम में किया बड़ा बदलाव, स्टार खिलाड़ी की हुई एंट्री

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने स्क्वाड में एक बड़ा बदलाव किया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए यह बदलाव काफी अहम है। ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। उन्हें साइड में हल्की चोट लगी है। उनकी जगह मार्नस लाबुशेन को टीम में शामिल किया गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एहतियात के तौर पर यह फैसला लिया है, क्योंकि ग्रीन ऑस्ट्रेलिया की एशेज योजनाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।
ग्रीन को रेस्ट देना जरूरी
कैमरन ग्रीन 19, 23 और 25 अक्टूबर को होने वाले वनडे मैचों में नहीं खेल पाएंगे। हालांकि, उम्मीद है कि वह 28 अक्टूबर से शुरू होने वाले वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के अगले शेफील्ड शील्ड गेम में खेलेंगे। पिछले साल पीठ की सर्जरी के बाद यह उनका गेंदबाज के तौर पर पहला मैच था, जिसमें उन्होंने चार ओवर में एक विकेट लिया था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साफ किया है कि यह चोट पिछले अक्टूबर में हुई सर्जरी से संबंधित नहीं है।