‘दोस्ती में दोगलापंती नहीं…’ तान्या पर भड़कीं नीलम, लड़ाई में बदला मृदुल और अशनूर का मजाक

रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में दोस्ती में दरार आने वाली है। एक तरफ नीलम गिरी और तान्या मित्तल लड़ पड़ते हैं तो दूसरी तरफ अशनूर कौर और मृदुल तिवारी के बीच हंसी-मजाक करते-करते झगड़ा बढ़ जाता है। दोनों प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
‘बिग बॉस 19’ के अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में दिखाया गया है कि तान्या मित्तल से उनकी दोस्त नीलम गिरी कहती हैं, ‘दोस्ती में मुझे दोगलापंती बिल्कुल नहीं चाहिए। दोस्ती वहां पर एकदम खत्म हो जाता है।’ ये सुनकर तान्या बोलती हैं कि अब उनकी दोस्ती खत्म।
फरहाना से बात करने पर तान्या से चिढ़ीं नीलम
अमल ने भी तान्या को खरी-खोटी सुनाई
अमल कहते हैं, ‘जो नीलम का नहीं हो सकता वो हमारी भी क्यों होगी।’ बसीर बोलते हैं, ‘हर्ट भी हो रहा है, तब भी तुम उसके साथ बैठ रही हो जाकर।’ नेहल ने कहा, ‘आप बहुत ही वाहियात किस्म की इंसान हैं। अमल बोलते हैं, ‘अब इसे मजा आ रहा है क्योंकि सब तेरे बारे में बात कर रहे हैं। नेहल कहती हैं, ‘अब ये विक्टिम कार्ड खेल रही है।’ इसके बाद तान्या का पारा हाई हो जाता है। वो कहती हैं, ‘चुप हो जाओ अब।’
बेड भिगाने लगे मृदुल
इसके बाद मृदुल पानी लेकर अशनूर के पीछे-पीछे भागते हैं। वो कभी बाल्टी से उनके मुंह पर पानी मारते हैं तो कभी उनका बेड भिगा देते हैं। इस पर अशनूर और उनके दोस्त अभिषेक बजाज दोनों को गुस्सा आने लगता है और वे भड़कने लगते हैं। अभिषेक बोलते हैं, ‘आप किसी लड़की के कपड़े भिगा रहे हो, ये गलत नहीं है!’





