मलाइका के बर्थडे पार्टी की अंदर की तस्वीरों पर घूम गया लोगों का माथा, सभी पूछ रहे एक ही सवाल, ऐसा कैसे हो गया?

मलाइका अरोड़ा ने 23 अक्टूबर को अपने परिवार और दोस्तों के साथ अपना बर्थडे धूमधाम से सेलिब्रेट किया। अब इस सेलिब्रेशन की झलकियां दो वजहों से काफी चर्चा में हैं। एक तो ये ही मलाइका का ग्लैमरस अंदाज इन तस्वीरों में एक बार फिर सबके दिलों को जीत रहा है वहीं दूसरा ये है कि इन झलकियों में सभी उनका 50वां बर्थडे मनाते दिख रहे हैं।

मलाइका के इस बर्थडे पर उनका बेटा अरहान भी उनके साथ नजर आया। मलाइका अपने बर्थडे पर गुलाबी रंग की ड्रेस में बेटे के साथ केक के सामने खड़ी नजर आ रही हैं। मलाइका के केक पर 50 लिखा है और इसी को लेकर लोगों ने हैरानी भी जताई है।

अमृता अरोड़ा, बेस्ट फ्रेंड करीना कपूर ने किया विश

मलाइका के बर्थडे पर उनकी बहन अमृता अरोड़ा, बेस्ट फ्रेंड करीना कपूर और अन्य लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। उनके बर्थडे सेलिब्रेशन की अंदर की झलकियां सामने आई हैं। मलाइका ने खुद भी अपने जन्मदिन की झलकियां इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।

‘आखिरकार तुम 50 साल की हो गई, मेरी प्यारी बहन’

उनकी बहन अमृता अरोड़ा ने भी इस पार्टी की कुछ तस्वीरें शेयर कीं। बर्थडे केक की तस्वीर शेयर करते हुए अमृता ने लिखा, ’50 साल की उम्र के इतने सालों के लिए। आखिरकार तुम 50 साल की हो गई, मेरी प्यारी बहन।’ एक अन्य पोस्ट में अमृता ने लिखा, ‘मल्ला, आखिरकार आप 50 साल की हो गईं, क्या कोई 50 साल में कोई और बेहतर व्यक्ति हो सकता है? उफ्फ…मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं… कल रात क्या रात थी, जादुई!’

करीना कपूर ने किया बर्थडे विश

अपनी बेस्ट फ्रेंड को बर्थडे विश करते हुए करीना कपूर ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे डार्लिंग मल्ला। गोल्डन गर्ल, गोल्डन बर्थडे…लव यू।’

आखिरकार तुम 50 साल की हो गई, मेरी प्यारी बहन

यहां तक तो सब ठीक था लेकिन लोगों ने हैरानी तब जताई जब 2019 के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें सामने आने लगीं। साल 2019 में मलाइका अपना 46वां जन्मदिन सेलिब्रेट करती दिखी थीं। ऐसे में साल 2025 में उनका ये 52वां बर्थडे होता लेकिन मलाइका ने 50वें बर्थडे का केक काटा है।

लोगों ने पूछा- आप झूठ कैसे बोल सकते हैं?

सोशल मीडिया पर रेडिट के पोस्ट में साल 2019 और 2025 के बर्थडे की झलकियां शेयर कर कैप्शन में लिखा गया है, ‘उन्होंने 2019 में अपना 46वां जन्मदिन मनाया। इसका मतलब है कि उनका जन्म 1973 में हुआ था। इस हिसाब से उनका 50वां जन्मदिन 2023 में होता लेकिन उन्होंने कल अपना 50वां जन्मदिन मनाया। मेरा मतलब है, कैसे? अगर आप केक वगैरह पर अपनी उम्र लिखेंगे तो आप झूठ कैसे बोल सकते हैं?’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button