भोपाल में स्किन स्पेशलिस्ट कॉन्फ्रेंस, नई तकनीकों पर मंथन:क्यूटिकॉन एमपी 2025 में देशभर से जुटेंगे त्वचा, लैंगिक और कुष्ठ रोग विशेषज्ञ

भारतीय त्वचा रोग विशेषज्ञ संघ (IADVL) मध्यप्रदेश शाखा द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय वार्षिक कॉन्फ्रेंस क्यूटिकॉन एमपी 2025 शनिवार से भोपाल में शुरू हो रही है। दो दिवसीय इस कॉन्फ्रेंस में देशभर से लगभग 350 त्वचा रोग, लैंगिक रोग और कुष्ठ रोग विशेषज्ञ शामिल होंगे। राजधानी के एक निजी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इस आयोजन में उपचार की नवीन तकनीकों, रोगों के कारणों और रोकथाम के उपायों पर विस्तृत चर्चा होगी।

आयोजन सचिव और वरिष्ठ त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. नितिन कुमार पंड्या ने बताया कि कॉन्फ्रेंस की थीम “From Tradition to Transformation” रखी गई है, जिसके अंतर्गत पारंपरिक उपचार पद्धतियों से आधुनिक तकनीकों तक की यात्रा पर विचार-विमर्श होगा। उन्होंने कहा, “अब लेजर, बायोलॉजिक्स और मिनिमली इनवेसिव तकनीक से कई जटिल बीमारियों का इलाज संभव हो गया है। कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य इन उपचार विधियों को चिकित्सकों तक पहुंचाना है।”

आयोजन अध्यक्ष डॉ. आना एलेक्स ने बताया कि कार्यक्रम में वर्कशॉप्स, पैनल डिस्कशन, रिसर्च प्रेजेंटेशन और पोस्टर प्रतियोगिताएं होंगी। वहीं साइंटिफिक चेयरपर्सन डॉ. विवेक डे ने कहा कि इस आयोजन का मकसद विज्ञान, शिक्षा और सेवा को एक मंच पर जोड़कर चर्म रोग उपचार में नए आयाम स्थापित करना है।

कॉन्फ्रेंस में देश के जाने-माने विशेषज्ञ शामिल होंगे

  • डॉ. रचिता धुरत (हेयर डिजीज एक्सपर्ट)
  • डॉ. एविट्स जॉन (स्किन लेजर विशेषज्ञ)
  • डॉ. अतुल कांठेड़, डॉ. दिलीप हिमानी, डॉ. अनिल दशोरे
  • डॉ. कुलदीप सक्सेना, डॉ. कविश चौहान (हेयर ट्रांसप्लांट एक्सपर्ट)
  • डॉ. डी. जी. सप्ले, पूर्व विभागाध्यक्ष, ग्रांट्स मेडिकल कॉलेज, मुंबई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button