तू तू मैं मैं… आखिर क्यों BJP के दो नेता आपस में भिड़े? विवाद खुलकर आया सामने, जान लिजिए

 मऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शुक्रवार को एक निजी मैरिज हॉल में आयोजित महिला मोर्चा के आत्मनिर्भर कार्यक्रम के दौरान आमंत्रित न किए जाने के कारण नाराज पूर्व जिला अध्यक्ष और वर्तमान जिला अध्यक्ष के तू तू मैं मैं का वीडियो वायरल हो गया है। इसके बाद भाजपा संगठन के बीच तकरार अब खुले मंच पर दिखने लगा है। जिसके बाद दोनों नेताओं ने एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप लगाने शुरू कर दिए हैं।

आरोप भाजपा के संगठन का अंदरूनी कलह अब खुलकर सामने आ गया है। दरअसल पूरा मामला महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत महिला मोर्चा के आत्मनिर्भर कार्यक्रम के दौरान का है, जब भाजपा की पूर्व जिला अध्यक्ष नूपुर अग्रवाल और वर्तमान जिला अध्यक्ष रामाश्रय मौर्य के बीच कार्यक्रम में सम्मिलित होने को लेकर है। नूपुर अग्रवाल का आरोप है कि उन्होंने इस कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया, जबकि यह महिलाओं के आत्मनिर्भर कार्यक्रम का था। वायरल वीडियो में दोनों नेताओं के बीच बहस होता नजर आ रहा है।

ये है आरोप

भाजपा के जिला संगठन में सब कुछ ठीक नहीं दिख रहा। मीडिया से बात करते हुए जहां जिला अध्यक्ष रामाश्रय मौर्य ने पूर्व अध्यक्ष नूपुर अग्रवाल पर पार्टी विरोधी गतिविधि का आरोप लगाया है। वहीं पूर्व जिला अध्यक्ष अनूपपुर अग्रवाल ने इसे सिरे से खारिज करते हुए कहा कि जिला अध्यक्ष खुद को असहज महसूस कर रहे हैं। नूपुर अग्रवाल ने कहा कि किसी भी कार्यक्रम में मुझे नहीं बुलाया जाता मेरे जाने से जिला अध्यक्ष रामाश्रय अग्रवाल को कोई नहीं पूछता। जिसके कारण वह मुझे कार्यक्रमों में से चले जाने के लिए कहते हैं। इसकी शिकायत मैंने शीर्ष नेतृत्व से कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button