‘मैं मोहनलाल का बेटा हूं तो मुझे अच्छा क्यों लगना चाहिए…’ जब सुपरस्‍टार के बेटे प्रणव ने दिया था दो टूक जवाब

मलयालम फिल्‍मों के सुपरस्टार मोहनलाल की अदायगी के हम सब कायल हैं। पद्मश्री, पद्म भूषण और दादा साहब फाल्‍के पुरस्‍कार के सम्‍मानित मोहनलाल ने 400 से अध‍िक फिल्‍मों में काम किया है। भारतीय फिल्‍म इंडस्‍ट्री में उनका स्‍टारडम और फैन फॉलोइंग सिर्फ मॉलीवुड तक सीमित नहीं है। तमिल, तेलुगू, कन्‍नड़ और हिंदी फिल्‍म के बाजार में भी वह बड़ा नाम हैं। हालांकि, दिलचस्‍प है कि उनके बेटे प्रणव मोहनलाल को पिता के इस स्‍टारडम से कोई खास लेना-देना नहीं है। अपनी विनम्रता और सादगी के लिए पहचाने जाने वाले प्रणव, उन स्टारकिड्स में से हैं, जो अपनी फिल्‍मों के अलावा बाकी जीवन में लाइमलाइट से दूर रहते हैं।

मोहनलाल अक्‍सर अपने 35 साल के बेटे प्रणव की तारीफ करते हैं। साल 2017 के एक इंटरव्‍यू में मोहनलाल ने बताया था कि बचपन से ही प्रणव ने कभी उनसे लग्‍जरी लाइफ की मांग नहीं की। वह पढ़ाई के दिनों में हॉस्‍टल में न्‍यूनतम सुविधाओं के साथ रहे। यह भी कि प्रणव को इस बात से कभी कोई फर्क नहीं पड़ा कि उसके पिता कितने बड़े स्‍टार हैं, या वह उनकी लग्‍जरी का खर्च उठा सकते हैं।

2002 में ‘ओन्नामन’ से बतौर चाइल्‍ड आर्टिस्‍ट क‍िया था डेब्‍यू

प्रणव मोहनलाल ने साल 2002 में फिल्‍म ‘ओन्नामन’ से बतौर चाइल्‍ड आर्टिस्‍ट डेब्‍यू किया था। वह इसमें अपने पिता मोहनलाल के किरदार के बचपन के रोल में थे। प्रणव को साल 2022 में आई फिल्‍म ‘हृदयम’ ने बतौर लीड एक्‍टर पॉपुलैरिटी दी। मोहनलाल ने बेटे के बचपन को याद करते हुए कहा था, ‘बचपन में वह हॉस्‍टल में बेहद कम और जरूरी सुविधाओं के साथ ही रहता था। उसकी दुनिया हमेशा सीमित सुविधाओं वाली थी। उसने कभी ज्यादा की मांग नहीं की। प्रणव पर कभी मैंने अपने सपने नहीं थोपे, केवल उसे यह बताया कि उसे क्या नहीं बनना चाहिए।’

मोहनलाल बोले- मेरे लिए वो सबसे गर्व का पल था

मोहनलाल ने आगे कहा, ‘मेरी तरह उसे भी नहीं पता कि एक्टिंग क्या होती है। प्रणव की ऊर्जा स्वाभाविक है। मेरे लिए सबसे गर्व का पल तब आया जब प्रणव से पूछा गया कि एक सुपरस्टार का बेटा होकर उन्‍हें कैसा लगता है। उसने कहा कि वो मेरे पिता हैं। मैं मोहनलाल का बेटा हूं तो मुझे अच्छा क्यों लगना चाहिए?’ मोहनलाल ने कहा कि उन्‍हें बेटे का यह शांत स्वभाव पसंद आया

2003 में ‘पुनर्जनी’ के लिए प्रणव को म‍िला ‘सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार’

मॉलीवुड सुपरस्‍टार ने बताया कि जब 2003 में ‘पुनर्जनी’ के लिए प्रणव को ‘सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार’ का केरल राज्य फिल्म पुरस्कार मिला, तब उनकी मां सुचित्रा ने उन्हें पहले पढ़ाई पर ध्‍यान लगाने की सलाह दी। मां ने कहा, ‘तुम अपने पिता जितने बड़े स्टार बन भी सकते हो और नहीं भी। बड़ी सफलता पाने के लिए तुम्हें प्रतिभा और किस्मत दोनों की जरूरत होती है।’ उनकी बात मानकर ही प्रणव ने ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स यूनिवर्सिटी से फिलॉसफी में डिग्री हासिल की। प्रणव मोहनलाल ने साल 2018 में ‘आधी’ से बतौर लीड एक्‍टर आधिकारिक रूप से करियर की शुरुआत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button