कहीं पढ़ाई के बाद नौकरी को तरस रहे युवा, IIM Calcutta से MBA करने वालों का एवरेज मंथली स्टाइपेंड रहा लाखों में!

कोलकाता: इस समय देश के चोटी के इंस्टीच्यूट में प्लेसमेंट की हालत काफी खराब है। बीते कुछ महीनों के दौरान खबर आई कि आईआईटी मुंबई (IIT Mumbai) में शत प्रतिशत विद्यार्थियों को प्लेसमेंट नहीं मिला। कुछ विद्यार्थियों को प्लेसमेंट तो मिला लेकिन उनकी सैलेरी इतनी कम कि बताने में शर्मा आए। लेकिन इस मामले में आईआईएम कलकत्ता (IIM Calcutta) ने अपनी प्रतिष्ठा कायम रखी है। इसके विद्यार्थियों को इस बार औसतन हर महने का स्टाइपेंड एक लाख 85,000 रुपये हर महीने का रहा।

प्लेसमेंट का काम पूरा

आईआईएम कलकत्ता से जारी एक बयान के मुताबकि इसने अपने खास एमबीए प्रोग्राम के 62वें बैच के लिए समर प्लेसमेंट का काम पूरा कर लिया है। इस बार 470 छात्रों को कुल 510 ऑफर मिले हैं। यह प्लेसमेंट हाइब्रिड तरीके से हुआ। इसमें 183 कंपनियों ने हिस्सा लिया और छात्रों को अलग-अलग तरह की नौकरियां दीं। ये कंपनियां कई सेक्टरों से थीं।

हर महीने का औसतन स्टाइपेंड 1.85 लाख रुपये

बयान के मुताबिक, विद्यार्थियों को औसतन हर महीने 1.85 लाख रुपये का स्टाइपेंड मिला। वहीं, आधे स्टुडेंट्स को हर महीने 2 लाख रुपये का स्टाइपेंड मिला। सबसे ज्यादा डोमेस्टिक स्टाइपेंड 4.5 लाख रुपये प्रति माह था, जबकि सबसे ज्यादा इंटरनेशनल स्टाइपेंड 6 लाख रुपये प्रति माह था। टॉप 5 प्रतिशत विद्यार्थियों को हर महीने 3.4 लाख रुपये का स्टाइपेंड मिला।

कौन सी इंडस्ट्री ने भाग लिया

पिछले सालों की तरह, इस बार भी आईआईएम कलकत्ता में कंसल्टिंग, फाइनेंस, एफएमसीजी (रोजमर्रा के इस्तेमाल की चीजें बनाने वाली कंपनियां), मैन्युफैक्चरिंग, फार्मास्यूटिकल्स, सॉफ्टवेयर और टेक्नोलॉजी जैसे कई सेक्टरों की कंपनियों ने भाग लिया। पुरानी कंपनियों के साथ-साथ कई नई डोमेस्टिक और ग्लोबल कंपनियों ने भी पहली बार यहां प्लेसमेंट के लिए हिस्सा लिया। आईआईएम कलकत्ता ने बताया कि संस्थान के पूर्व छात्रों के नेटवर्क ने भी प्लेसमेंट प्रक्रिया में मदद की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button