मिसरोद थाना क्षेत्र में एक साथ पांच फ्लैटों में चोरी:सीसीटीवी में 3-4 संदिग्ध युवक कैद, सोने-चांदी के जेवर और नकदी गायब

राजधानी के मिसरोद थाना क्षेत्र स्थित पेसिफिक ब्लू रहवासी सोसायटी में शनिवार की रात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोर दीवार के तार काटकर कॉलोनी में दाखिल हुए और एक ही रात में तीन ब्लॉकों के पांच फ्लैटों के ताले तोड़ दिए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिसमें 3 से 4 संदिग्ध युवक चोरी करते दिखाई दे रहे हैं।

पुलिस का कहना है कि फुटेज में दिखाई दे रहे संदिग्ध युवकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। संभावना है कि चोरों ने पहले रैकी कर यह वारदात की हो।

फरियादी राकेश कटारे (45 वर्ष), निवासी इंडस टाउन फेस-3, मिसरोद ने पुलिस को बताया कि वे सोसायटी में मेंटेनेंस का काम करते हैं। शनिवार को सोसायटी के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने उन्हें फोन कर जानकारी दी कि कॉलोनी की रेलवे पटरी की तरफ की दीवार के तार कटे हुए हैं और कैमरे चेक करने को कहा। जब उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखे, तो उसमें 3-4 अज्ञात युवक रात करीब 2:10 बजे कॉलोनी में घुसते नजर आए।

जब राकेश कटारे अन्य रहवासियों के साथ मौके पर पहुंचे, तो पाया कि ब्लॉक बी-02, बी-03 और सी-3 के फ्लैटों के ताले टूटे हुए थे और अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था।

दिवाली के लिए बाहर गए थे लोग

अरविंद गुप्ता और विकास खरे ने बताया कि वे त्योहार के चलते गांव गए हुए हैं और घर की अलमारी में पुराने इस्तेमाल के सोने-चांदी के जेवर और नकदी रखे थे, जो अब गायब हैं। जबकि अन्य तीन फ्लैटों में केवल सामान अस्त-व्यस्त मिला, लेकिन कोई कीमती चीज नहीं चोरी हुई।

फरियादी के मुताबिक सभी फ्लैटों के निवासी दीपावली के कारण बाहर गए थे, जिससे चोरों ने मौके का फायदा उठाया। चोरी की सटीक कीमत अभी निर्धारित नहीं हो पाई है। मिसरोद पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button