आंख के बदले आंख… पाकिस्तानी न्यूक्लियर कमांड के जनरल ने धमकाया, बोले- भारत का हिंदुत्व राष्ट्रवाद बड़ा खतरा

इस्लामाबाद: पाकिस्तानी परमाणु कमांड प्राधिकरण के सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) मजहर जमील ने भारत को धमकी दी है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान दक्षिण एशिया में रणनीतिक स्थिरता को मज़बूत करने के लिए अपनी ‘क्विड प्रो क्वो प्लस’ नीति पर अमल करना जारी रखेगा। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान की यह नीति महाशक्तियों की राजनीति और भारत के पक्ष में तकनीकी पूर्वाग्रह के कारण कमजोर हो गई है। क्विड प्रो क्वो प्लस एक सैन्य सिद्धांत है जिसका उद्देश्य भारतीय आक्रामकता का जवाब देना है जो पैमाने या गंभीरता में शुरुआती उकसावे से कहीं ज्यादा हो।

‘पाकिस्तान जवाब देने को बिलकुल तैयार’

जनरल जमील ने इस्लामाबाद में सेंटर फॉर इंटरनेशनल स्ट्रैटेजिक स्टडीज (CISS) के तीन दिवसीय कार्यशाला के समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा, "पाकिस्तान अपनी ‘क्विड प्रो क्वो प्लस’ नीति पर कायम रहेगा, जिससे दक्षिण एशिया में रणनीतिक स्थिरता मजबूत होगी।" उन्होंने आगे कहा, "पाकिस्तान किसी भी आक्रामक कार्रवाई, चाहे वह रणनीतिक हो, ऑपरेशनल हो या सामरिक, का दृढ़ संकल्प और क्षमता के साथ जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है, ताकि क्षेत्र में निवारक संतुलन बना रहे।"

ऑपरेशन सिंदूर में पिटने से बौखलाया है पाकिस्तान

यह बयान इस महीने चल रहे तनावपूर्ण दौर के बाद आया है, जिसने मई में भारत के "ऑपरेशन सिंदूर" हवाई हमलों के दौरान देखी गई अस्थिरता को फिर से जगा दिया है। यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारतीय सशस्त्र बल विवादित सर क्रीक क्षेत्र के पास 30 अक्टूबर से 10 नवंबर तक होने वाले एक बड़े सैन्य अभ्यास त्रिशूल की तैयारी कर रहे हैं। भारतीय अधिकारियों ने सीमा पार किसी भी आतंकवाद के खिलाफ "जबरदस्त जवाबी कार्रवाई" की चेतावनी दी है।

पाकिस्तान, भारत की बढ़ती सैन्य शक्ति से जल रहा

जमील ने आगाह किया कि वैश्विक शक्ति राजनीति क्षेत्रीय शक्ति संतुलन को बिगाड़ रही है। उन्होंने कहा, "महाशक्ति राजनीति ने भारत को उन्नत और उभरती हुई तकनीकों के भेदभावपूर्ण हस्तांतरण को बढ़ावा दिया है, जिससे दक्षिण एशिया में रणनीतिक संतुलन कमजोर हुआ है।" उन्होंने कहा, "इस तरह की तरजीही पहुंच क्षेत्रीय सुरक्षा प्रतिमान को नया रूप दे रही है और पूरे क्षेत्र में युद्ध की प्रकृति और चरित्र को बदल रही है।"

भारत को मिल रहे अंतर्राष्ट्रीय समर्थन का विरोध किया

उन्होंने कहा कि इस अंतर्राष्ट्रीय समर्थन ने भारत के कार्यों को प्रोत्साहित किया है। उन्होंने कहा, "इन बाहरी समर्थकों और रणनीतिक साझेदारियों से उत्साहित होकर, भारत ने दुस्साहसवादी प्रवृत्तियों का प्रदर्शन तेज़ी से किया है, जो विशेष रूप से पहलगाम की घटना के बाद स्पष्ट हुआ है।" पहलगाम हमले के बाद मई में दोनों देशों के बीच हुए टकराव का ज़िक्र करते हुए, जमील ने कहा कि इस घटना ने "भारत के बढ़ते प्रभुत्व और बढ़ते नियंत्रण की गलत धारणाओं को प्रभावी ढंग से चुनौती दी है।"

भारत के हिंदुत्व राष्ट्रवाद पर जहर उगला

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने "एक बार फिर संयम और जिम्मेदारी का परिचय दिया है, जिससे उसकी परमाणु निवारक स्थिति की विश्वसनीयता और परिपक्वता की पुष्टि हुई है।" जमील ने चेतावनी दी कि भारत का "हिंदुत्व-प्रेरित राष्ट्रवाद" "क्षेत्रीय शांति और सामरिक स्थिरता के लिए एक गंभीर चुनौती" है, जो उनके अनुसार सत्ता की राजनीति और क्षेत्रीय प्रभुत्व के "चाणक्य के मंडल सिद्धांत की वैचारिक और रणनीतिक छाप" को दर्शाता है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, "भारत के बढ़ते आक्रामक सैन्य सिद्धांत, और साथ ही बलपूर्वक व्यवहार की संस्कृति, क्षेत्र में आक्रामकता प्रदर्शित करने की उसकी मंशा और क्षमता, दोनों को रेखांकित करती है।"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button