गूगल का रेवेन्यू पहली बार 100 बिलियन डॉलर पार

गूगल और उसकी पेरेंट कंपनी अल्फाबेट ने 2025 की सितंबर तिमाही में 102.35 बिलियन डॉलर (करीब ₹9.06 लाख करोड़) का रेवेन्यू कमाया है। यह पहला मौका है जब कंपनी ने किसी तिमाही में 100 बिलियन डॉलर का आंकड़ा पार किया है।

सीईओ सुंदर पिचाई ने अपने X हैंडल पर इसे ‘माइलस्टोन क्वार्टर’ बताया। पिचाई ने लिखा, ‘हमने पहली बार 100 बिलियन डॉलर का क्वार्टर दिया, जिसमें हमारे हर बड़े बिजनेस सेगमेंट में डबल डिजिट ग्रोथ हुई।

पांच साल पहले हमारा क्वार्टरली रेवेन्यू 50 बिलियन डॉलर था।’ ये नंबर दिखाते हैं कि गूगल के कोर प्रोडक्ट्स जैसे सर्च, यूट्यूब और क्लाउड ने AI पर बढ़ते फोकस के साथ कितनी तेजी से स्केल किया है।’

दिसंबर तक जेमिनी 3 लॉन्च करने की तैयारी

उन्होंने कहा कि गूगल का ‘AI का फुल-स्टैक अप्रोच’ बेहतर मोमेंटम ला रहा है, जिसमें इसके एडवांस्ड AI मॉडल्स जैसे जेमिनी 2.5 प्रो, वियो, जेनी 3 और नैनो इनोवेशन में आगे हैं।

पिचाई के मुताबिक, अब तक 13 मिलियन से ज्यादा डेवलपर्स ने गूगल के जेनरेटिव एआई मॉडल्स के साथ काम किया है और कंपनी इस साल के अंत में जेमिनी 3 लॉन्च करने की तैयारी में है।

सर्च पर बात करते हुए पिचाई ने कहा गूगल ने रिकॉर्ड टाइम में एआई ओवरव्यूज और एआई मोड रोल आउट किया, जो अब 40 भाषाओं में अवेलेबल है और रोजाना 75 मिलियन यूजर्स को अट्रैक्ट कर रहा है।

सालाना आधार पर 34% बढ़े कस्टमर्स

AI से जुड़े रेवेन्यू की वजह से ग्रोथ में और तेजी आई। नए कस्टमर्स में करीब 34% की साल-दर-साल बढ़ोतरी हुई और 70% से ज्यादा मौजूदा कस्टमर्स अब गूगल के AI प्रोडक्ट्स इस्तेमाल कर रहे हैं। क्लाउड के तहत 13 प्रोडक्ट लाइन्स ने 1 बिलियन डॉलर से ज्यादा का एनुअल रन रेट हासिल किया है।

यूट्यूब स्ट्रीमिंग स्पेस में अब भी नंबर वन

यूट्यूब की बात करें तो वो स्ट्रीमिंग स्पेस में अब भी नंबर वन है। पिचाई ने कहा कि प्लेटफॉर्म ‘अमेरिका में 2 साल से ज्यादा समय से स्ट्रीमिंग वॉच टाइम में नंबर 1 है।’ खास बात ये कि यूट्यूब का शॉर्ट-फॉर्म वीडियो फीचर शॉर्ट्स अब ट्रेडिशनल इन-स्ट्रीम वीडियोज से प्रति वॉच आवर ज्यादा रेवेन्यू कमा रहा है, जो शॉर्ट-फॉर्म कंटेंट की तरफ प्लेटफॉर्म के शिफ्ट को दिखाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button