तहरीक-ए-तालिबान का घातक ‘फील्ड मार्शल’ अहमद काजिम कौन है, जिसने असीम मुनीर की कर दी है पैंट गीली, हर दिन मार रहे सैनिक

इस्लामाबाद: पिछले तीन दशकों से भारत में आतंकवादी हमले करवाने के बाद पाकिस्तान की दलील होती थी कि इन हमलों में उसका कोई हाथ नहीं है। ये भारत का अंदरूनी मामला है। पाकिस्तान हर हमले के बाद सबूत मांगता था, सबूत देने के बाद उसकी सत्यता पर सवाल उठाता था। कुल मिलाकर, वो भारत के खिलाफ लगातार आतंकवाद फैलाता आ रहा था। अब पाकिस्तान के साथ बिल्कुल वही सबकुछ हो रहा है। तालिबान, पाकिस्तान में होने वाले आतंकी हमलों को पाकिस्तान का अंदरूनी मामला बताता है, सबूत मांगता है और सबूत देने पर उसकी सत्यता पर सवाल खड़े करता है।
पाकिस्तान में वैसे तो दर्जनों इस्लामिक आतंकवादी संगठन मौजूद हैं, लेकिन दो संगठन, जो सबसे ज्यादा पाकिस्तानी सैनिकों को मार रहे हैं, उनमें तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान यानी TTP और बलूच लिबरेशन आर्मी यानि BLA प्रमुख हैं। इस रिपोर्ट में हम बात कर रहे हैं अहमद काजिम की, जो टीटीपी का कमांडर है और जिसे टीटीपी के लोग ‘फील्ड मार्शल’ कहकर बुलाते हैं।
टीटीपी का कमांडर अहमद काजिम एक "खतरनाक" आतंकवादी है, जिसने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत को सबसे खतरनाक प्रांत बना दिया है। उसका मकसद पाकिस्तान की सेना को ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाना है। आधिकारिक सूत्रों के हवाले से न्यूज-18 ने कहा है कि बुधवार (29 अक्टूबर) को कुर्रम जिले में सुरक्षा बलों पर हुए हमले के पीछे अहमद काजिम का ही हाथ होने की संभावना है, जिसमें एक कैप्टन रैंक के सैन्य अधिकारी और छह अन्य सैनिक मारे गए थे और 17 घायल हो गए थे।अहमद काज़िम, कुर्रम जिले का प्रभारी कमांडर है और उसे टीटीपी के बीच फील्ड मार्शल कहा जाता है। खुफिया रिपोर्टों के हमाले से न्यूज-18 ने कहा है कि वह खुद को कुर्रम का "शैडो गवर्नर" मानता है। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, अहमद काजिम अभी तक पाकिस्तान सेना के 100 से जवानों को मौत के घाट उतार चुका है। पाकिस्तान सरकार ने उस पर 10 करोड़ पाकिस्तानी रुपये का इनाम रखा है। काजिम सिर्फ हमला करने के लिए ही कुख्यात नहीं है, बल्कि वो पाकिस्तान की ही तरह प्रोपेगेंडा वीडियो बनाने में भी माहिर है। वो लगातार वीडियो जारी करता रहता है, जिसका मकसद पाकिस्तान की सेना में डर और दहशत पैदा करना होता है। वो पाकिस्तान के जवानों के मनोबल को तोड़ना अपना मकसद समझता है। एक वीडियो में उसने पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर को भी खुली चुनौती देते हुए कहा था कि "अगर मर्द हो तो सामने आओ, अपनी मां का दूध पिया है तो लड़ो।"
सूत्रों के हवाले से न्यूज-18 ने बताया है कि काजिम, अपने ऑपरेशन की स्पीड और मनोवैज्ञानिक युद्ध की वजह से बाकी टीटीपी कमांडरों से अलग है। बाकी कमांडर घात लगाकर हमले करते हैं, लेकिन काजिम एक साथ कई तरह से हमले करता है, जिसमें सबसे पहले IED धमाके, फिर ऑटोमेटिक बंदूकों से भारी गोलीबारी और इस दौरान वीडियो भी बनाया जाता है, ताकि पाकिस्तान को संदेश दिया जा सके। सूत्रों के मुताबिक, उसके दस्ते को अल-कायदा (Al-Qaeda) के एक्सप्लोसिव ट्रेनर्स ट्रेनिंग देते हैं, जिससे उसकी टीम तकनीकी रूप से बाकी TTP गुटों से कहीं ज्यादा खतरनाक बन गई है। वह इरिडियम सैटेलाइट फोन और एन्क्रिप्टेड अल-रावी ऐप का कम्युनिकेशन के लिए इस्तेमाल करता है, इसीलिए उसे ट्रैक करना अत्यंत मुश्किल हो जाता है।





