गहरे संकट में एयर इंडिया! टाटा ग्रुप और सिंगापुर एयरलाइंस से मांगे एक हजार करोड़

नई दिल्ली: एयर इंडिया ने टाटा संस और सिंगापुर एयरलाइंस से 10,000 करोड़ रुपये की वित्तीय मदद मांगी है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले यह दावा किया गया है। टाटा ग्रुप की एयर इंडिया में 74.9% हिस्सेदारी है जबकि बाकी हिस्सेदारी सिंगापुर एयरलाइंस के पास है। रिपोर्ट के मुताबिक एयर इंडिया ने अपने सिस्टम और सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए टाटा ग्रुप और सिंगापुर एयरलाइंस से यह मदद मांगी है। साथ ही, कंपनी अपनी इंजीनियरिंग और मेंटनेंस टीम को मजबूत करना चाहती है।
जून में अहमदाबाद में एयर इंडिया का एक विमान हादसे का शिकार हो गया था जिसमें 240 से अधिक लोग मारे गए थे। साथ ही पाकिस्तान द्वारा हवाई क्षेत्र बंद करने के कारण एयर इंडिया को करीब 4,000 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। मई में भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव के कारण पाकिस्तान ने अपना हवाई क्षेत्र भारतीय एयरलाइंस के लिए बंद कर दिया था। एयर इंडिया ने इस रिपोर्ट पर अभी कोई टिप्पणी नहीं की है।





