फफक-फफक कर रो रही थीं साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी… तभी टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने ऐसा क्या किया? ट्रॉफी के साथ जीते दिल

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया। टीम इंडिया ने महिला वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हरा दिया। इस जीत के बाद जहां टीम इंडिया के खिलाड़ी जमकर जश्न मना रहे थे, वहीं साउथ अफ्रीका की खिलाड़ी रोती हुई नजर आ रही थीं। तभी भारतीय खिलाड़ियों ने अफ्रीकी खिलाड़ियों को गले से लगाकर उनको सांत्वना दी।

रोने लगीं दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी

मैच के आखिरी विकेट गिरने के बाद जब पूरा स्टेडियम जश्न में डूब गया तब कई दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी भावुक हो गईं। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट और फाइनल में कड़ी टक्कर दी थी। भारतीय खिलाड़ियों ने अपने विरोधियों की ओर बढ़कर उन्हें गले लगाया सांत्वना दी और समर्थन दिखाया। कप्तान हरमनप्रीत कौर और अन्य सीनियर व युवा खिलाड़ियों ने यह सुनिश्चित किया कि दक्षिण अफ्रीकी टीम को उनके प्रयासों और फाइनल तक पहुंचने के सफर के लिए सराहा जाए।

टीम इंडिया पहला वर्ल्ड कप जीता

भारतीय टीम ने अपना सपना पूरा किया और अपना पहला महिला विश्व कप खिताब जीता। उन्होंने यह जीत शालीनता और विनम्रता से मनाई। दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका जिसने भारत को कड़ी टक्कर दी थी, के लिए यह हार दिल तोड़ने वाली थी। यह अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट में गहरे संबंधों और आपसी सम्मान को दर्शाता है।भारतीय टीम ने महिला विश्व कप 2025 का खिताब जीत लिया है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने अपना पहला आईसीसी खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। 2005 और 2017 में इतिहास रचने से चूकी भारतीय टीम डीवाई पाटिल स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में नहीं चूकी और 52 रन से जीत दर्ज कर महिला वनडे क्रिकेट की नई विश्व चैंपियन बन गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button