जूही चावला के पति की सादगी पर दिल हारे लोग, जय मेहता की रईसी के चर्चे विदेशों तक

जूही चावला हाल ही में अपने पति जय मेहता के साथ मुंबई में एक इवेंट में नजर आईं। जूही हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही थीं और उनके पति की सादगी ने सबका दिल जीत लिया। पूर्व मिस इंडिया ने आइवरी को-ऑर्ड सेट पहना था और उसके साथ एक काला स्टेटमेंट बैग और काली हील्स पहनी थीं। उनके पति ने ऑफ-व्हाइट सूट चुना था।

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस क्लिप में जूही चावला और जय पपराजी के लिए पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं। रेड कार्पेट पर जिस तरह से उन्होंने दूसरों का इंतजार किया, उसने हर किसी का दिल चुरा लिया। यह क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। एक फैन ने लिखा- हे भगवान!!! इस पल चीख रही हूं! वह इस समय कितनी खूबसूरत लग रही हैं! उन्होंने तो हील्स भी पहन रखी हैं।

फैंस को प्यारे लगे जूही चावला के पति

एक ने लिखा- वे साथ में बहुत प्यारे लग रहे हैं। एक कमेंट में लिखा था- बॉलीवुड की सबसे सभ्य और बेहतरीन जोड़ी। फैंस ने कमेंट सेक्शन में लाल दिल वाले इमोजी भी शेयर किए हैं। जूही चावला और जय मेहता की शादी 1998 में हुई थी। उनका एक बेटा और एक बेटी अर्जुन और जाह्नवी हैं।

जय मेहता की नेट वर्थ

जय मेहता मेहता ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के संस्थापक हैं और दो और कंपनियां चलाते हैं। वह इंडियन प्रीमियर लीग टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के सह-मालिक भी हैं। हाल ही में, जूही चावला ने शाहरुख खान के बारे में बात भी की थी। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, जय मेहता की नेट वर्थ लगभग 500 मिलियन अमरीकी डालर यानी कि लगभग 4,171 करोड़ रुपये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button