क्या बात हुई नहीं बताने वाला, मेरे परिवार के साथ हुआ अन्याय… अखिलेश से मुलाकात के बाद और क्या बोले आजम खान

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान अखिलेश यादव से मिलने उनके लखनऊ स्थित आवास पर पहुंचे हैं। कुछ दिन पहले अखिलेश यादव, आजम खान के जेल से छूटने पर मुलाकात करने के लिए रामपुर पहुंचे थे। वहीं आज सपा मुखिया अखिलेश यादव के आवास पर दोनों नेताओं की मुलाकात चल रही है। आजम खान पिछले कुछ दिनों से राजधानी लखनऊ में हैं। अखिलेश यादव से करीब 30 मिनट की मुलाकात के बाद आजम खान ने इससे जुड़ी कोई भी बात बताने से इनकार कर दिया। साथ ही कहा कि मेरे परिवार के साथ बहुत अन्याय हुआ है।
इससे पहले गुरुवार को सपा पूर्व विधायक और अखिलेश यादव के करीबी अभिषेक मिश्रा, आजम खान से मिलने होटल पहुंचे थे। वहीं एक निजी होटल में मुख्तार अंसारी के भाई सिबगतुल्लाह अंसारी और आजम के बीच बैठक हुई थी। एक साथ इतने बड़े स्तर पर आजम खान की कई नेताओं से मुलाकत के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे है।
आजम खान की कई नेताओं से मुलाकात
हालांकि तमाम चर्चाओं के खारिज होने के बाद भी आजम खान लगातार चर्चा में बने हैं, क्योंकि उनकी बयानबाजी और मुलाकातों ने समय-समय पर चर्चाओं को हवा देने का काम किया है। इसी बीच सपा के कद्दावर नेता आजम खान लखनऊ के एक होटल में रुके तो नेताओं का उनसे मुलाकात करने का सिलसिला शुरू हो गया।





