भोपाल क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई:नाबालिग के जरिए गांजा तस्करी का खुलासा, आरोपी मां फरार

भोपाल क्राइम ब्रांच ने शहर में गांजा तस्करी के एक नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए एक नाबालिग को अभिरक्षा में लिया है। आरोपी नाबालिग से 4.040 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब एक लाख बताई जा रही है। इस मामले में नाबालिग की मां भारती कुचबंदिया फरार है, जो पहले से भी आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम और भोपाल के कई थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराधों में लिप्त रही है।

कम दामों पर खरीद, शहर में ऊंचे दामों पर बिक्री

पुलिस के अनुसार फरार आरोपी भारती कुचबंदिया कम दामों पर गांजा खरीदकर भोपाल के विभिन्न इलाकों में ऊंचे दामों पर बेचती थी। इस काम में वह अपने नाबालिग बेटे की मदद लेती थी। जांच में पता चला है कि यह नाबालिग कई बार अपनी मां के साथ मिलकर गांजा की बिक्री करता था।

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई

क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एमपी नगर फेस-1 के शिव मंदिर के पीछे मैदान में एक महिला और एक किशोर गांजा लेकर ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके पर दबिश दी। पुलिस ने मौके से एक किशोर को ट्रॉली बैग के साथ पकड़ा, जिसके पास से पारदर्शी पन्नी में पैक गांजा मिला।

पूछताछ में किशोर ने बताया कि वह अपनी मां भारती कुचबंदिया के साथ गांजा बेचने आया था। मां किसी से मिलने के बहाने वहां से चली गई थी। उसने स्वीकार किया कि वह मां के कहने पर ही गांजा खरीदने और बेचने का काम करता है।

NDPS एक्ट और किशोर न्याय अधिनियम के तहत मामला दर्ज

पुलिस ने आरोपी नाबालिग के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट और धारा 78, 83 किशोर न्याय अधिनियम 2015 के तहत मामला दर्ज किया है। फरार मां भारती कुचबंदिया की तलाश में पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कार्रवाई

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मोनिका शुक्ला के निर्देश पर की गई। टीम का नेतृत्व पुलिस उपायुक्त अपराध अखिल पटेल, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अपराध शैलेन्द्र सिंह चौहान और सहायक पुलिस आयुक्त अपराध सुजीत तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अशोक मरावी ने किया।

सराहनीय भूमिका

निरीक्षक अशोक मरावी, उपनिरीक्षक इरशाद अंसारी, सहायक उपनिरीक्षक अनिल तिवारी, प्रधान आरक्षक मुजफ्फर अली, प्रधान आरक्षक विश्वजीत भार्गव, आरक्षक मुकेश शर्मा, महिला आरक्षक मुस्कान लाबा, आरक्षक जितेन्द्र चंदेल, आरक्षक मनीष कौरव और महिला आरक्षक पूजा अग्रवाल की भूमिका सराहनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button