रायपुर में फिजियोकॉन कॉन्फ्रेंस का आयोजन:फिजियोथेरेपिस्ट और स्टूडेंट्स को दिया गया अवॉर्ड

रायपुर, रायपुर में इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपी (IAP) और IAPW की ओर से फिजियोकॉन कॉन्फ्रेंस का भव्य आयोजन किया गया। इस कॉन्फ्रेंस में देशभर के नामी स्पीकरों के साथ प्रदेशभर के फिजियोथेरेपिस्ट और विद्यार्थी शामिल हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा ने किया। इस दौरान फिजियोथेरेपी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले फिजियोथेरेपिस्ट और स्टूडेंट्स को विभिन्न कैटेगरी में अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया।
कॉन्फ्रेंस में पैनल डिस्कशन और साइंटिफिक सेशन भी आयोजित किए गए, जिसमें फिजियोथेरेपी से जुड़ी नई तकनीकों, चुनौतियों और स्वास्थ्य सेवाओं में इसकी भूमिका पर विस्तृत चर्चा हुई।





