22 नग हीरे के साथ 2 इंटर स्टेट तस्कर अरेस्ट:गरियाबंद पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

गरियाबंद, छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में पुलिस ने रविवार को 2 इंटर स्टेट हीरा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 22 नग हीरे बरामद किए गए, जिसकी कीमत करीब 2.30 लाख रुपए आंकी गई है। मामला देवभोग थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, पकड़े गए आरोपी ओडिशा और गरियाबंद पायलीखण्ड जुगाड के रहने वाले हैं। दोनों बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे थे। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी की और दोनों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने 22 नग हीरा सहित 4 लाख रुपए का माल बरामद किया है।
ग्राहक की तलाश में कर रहे थे इंतजार
दरअसल, रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम देवभोग के शरदापुर आईटीआई कॉलेज के सामने दो युवक चमकीले पत्थर लेकर ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर दोनों को पकड़ा।
पूछताछ में दोनों ने अपना नाम खीर सिंग मांझी (30), निवासी नवरंगपुर और हरी शंकर नेताम (27), निवासी पायलीखण्ड जुगाड बताया। तालाशी लेने पर दोनों के पास से 22 नग मिले। पुलिस ने उसने वैध दस्तावेज मांगे, लेकिन उन्होंने कोई दस्तावेज पेश नहीं किया।
मोबाइक और बाइक भी जब्त
सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने जुर्म स्वीकार किया और बताया कि वो हीरे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे। पुलिस दोनों आरोपियों के पास से हीरे, 2 मोबाइल, बाइक भी जब्त की है, जिसकी 35,000 रुपए है। इस तरह पुलिस ने 4 लाख रुपए का माल जब्त किया है।
इन धाराओं के तहत की गई कार्रवाई
एडिशनल एसपी जितेंद्र चंद्राकर ने बताया कि सूचना के आधार पर थाना प्रभारी फैजुल हुदा शाह ने कार्रवाई की। टीम ने घेराबंद कर दोनों को पकड़ा। पूछताछ के बाद दोनों तस्करों को विधिवत गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों के खिलाफ खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 303(2), 3(5) और माइनिंग एक्ट की धारा 21(4) के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।





