रायपुर में सुपरबाइक चैंपियनशिप…हवा में 30 फीट ऊंचाई पर स्टंट

रायपुर, रायपुर के बूढ़ापारा आउटडोर स्टेडियम में सुपरबाइक चैंपियनशिप के फाइनल राउंड में कई हैरतअंगेज स्टंटबाजी देखने को मिले। देश-विदेश के 110 बाइकर्स अपनी कला, साहस और रफ्तार का प्रदर्शन किया। फ्री-स्टाइल स्टंट्स के जरिए दर्शकों का रोमांच दोगुना किया। हालांकि, इस इवेंट में कई बाइकर्स बिना हेलमेट के भी नजर आए।
इवेंट में राइडर्स अपनी बाइक को जमीन से 30 फीट तक उड़ाते दिखे। 14 कैटेगरीज के रेस में कई राज्यों के 6 से 15 साल के बच्चे भी नजर आए, जो स्टंट कर रहे थे। जिसके लिए छोटे बच्चों के लिए विशेष लाइसेंस जारी किया गया है।
रेस के दौरान 3 बाइकर्स गिर भी गए। स्टंट के दौरान दर्शक मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर बाइकर्स को सपोर्ट करते दिखे। विदेशी बाइकर्स ने हवा में बाइक उड़ाकर हैरतअंगेज करतब दिखाए। वहीं, आयोजन स्थल पर जमकर आतिशबाजी भी की गई।
सेफ रेसिंग, सेफ राइडिंग थीम
इस चैंपियनशिप के लिए स्टेडियम को मिनी मोटर ट्रैक में बदला गया है। स्टेडियम के अंदर ऊंचे-ऊंचे मिट्टी के टीले बनाए गए थे। इस आयोजन की सबसे बड़ी खासियत इसकी सुरक्षा है। यह दो दिवसीय प्रतियोगिता “सेफ रेसिंग, सेफ राइडिंग” थीम पर आधारित थी।
रोड सेफ्टी के लिए मील का पत्थर होगा- CM साय
इस आयोजन में मुख्यअतिथि के तौर पर डॉ रमन सिंह और CM विष्णु देव साय ने शिरकत की। सीएम साय ने कहा कि ये आयोजन रोड सेफ्टी के लिए मील का पत्थर है। सुपरबाइक चैंपियनशिप का आयोजन सड़क सुरक्षा की थीम पर किया गया है। यह आयोजन यातायात नियमों के प्रचार-प्रसार में मील का पत्थर साबित होगा।
लोगों से हेलमेट पहनने की अपील
सीएम ने लोगों से हेलमेट पहनने और यातायात नियमों का पालन करने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि हम टीवी पर बाइक रेसिंग देखते थे, लेकिन आज हम इसे पहली बार प्रत्यक्ष रूप से देख रहे हैं। यह बहुत खुशी की बात है कि पीएम हमारे राज्य महोत्सव में आए।
हमने एयर शो भी देखा, जिसमें छत्तीसगढ़ के गौरव पटेल ने भाग लिया था। अब, यह बाइक रेस हो रही है। देश-विदेश से बाइकर्स इसमें भाग लेने आए हैं, जो हमारे लिए खुशी की बात है।
14 कैटेगरी में बाइक रेसिंग
देशभर से 110 रेसर रायपुर पहुंचे थे। छत्तीसगढ़ के 12 खिलाड़ी भी इसमें शामिल थे। अलग-अलग कैटेगरी के खिलाड़ियों ने अपना हुनर दिखाया। 14 कैटेगरी में बाइक रेसिंग हुईं।
नेशनल सुपर-क्रॉस चैंपियनशिप बाइक रेस 6 राउंड में होता है, लेकिन रायपुर में चार राउंड में हो रहा है। छोटे बच्चे जब इस तरह के रेस में हिस्सा लेते हैं, तो उनके लिए विशेष लाइसेंस जारी किया जाता है।
हर राइडर की सेफ्टी पर सख्त निगरानी
आयोजन में हर राइडर की बाइक और बॉडी गियर की जांच की गई। हेलमेट, चेस्ट गार्ड, ग्लव्स, शूज और अन्य प्रोटेक्टिव गियर को अनिवार्य किया गया, जिससे किसी भी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके।
छत्तीसगढ़ मोटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष उज्जवल दीपक ने बताया कि यह इवेंट छत्तीसगढ़ शासन के खेल और युवा कल्याण विभाग करवा रहा है। यह देश की सबसे बड़ी बाइक रेसिंग प्रतियोगिता है। करीब 20 से 30 हजार दर्शकों के लिए व्यवस्था की गई थी।
उज्जवल दीपक ने आगे बताया कि फेडरेशन के मानकों के अनुसार 400 ट्रक मिट्टी से यह ट्रैक तैयार किया गया है। रेसिंग के बाद स्टेडियम को फिर से समतल कर दिया जाएगा।





