श्रेयस अय्यर ने इंजरी के बाद पहली बार शेयर की फोटो, बीच पर धूप का ले रहे मजा, दिया खास मैसेज

नई दिल्ली: भारत के स्टार और अनुभवी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को बीते महीने काफी तेज चोट लगी थी। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे। एलिक्स कैरी का कैच पकड़ने के लिए उल्टा दौड़े श्रेयस अय्यर जब जमीन पर गिरे तो उनकी पसलियों में चौट आई। इसके बाद अय्यर को अस्पताल ले जाया गया। हॉस्पिटल में भारतीय खिलाड़ी का इलाज चला। कुछ समय वह आईसीयू में भी थे। उनको इंटरनल ब्लीडिंग हो गई थी। हालांकि, उसके बाद उन्होंने धीरे-धीरे रिकवर करना शुरू किया था। अय्यर ने अब इंजरी के बाद एक फोटो शेयर की है और बड़ा अपडेट दिया है।
श्रेयस अय्यर ने इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो
श्रेयस अय्यर ने इंस्टाग्राम पर अपने ऑफीशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की। अय्यर ने फोटो शेयर की, जिसमें वह बीच पर अपने दोस्त के साथ बैठे हुए हैं और धूप का मजा ले रहे हैं। स्टोरी शेयर करते हुए अय्यर ने लिखा, ‘सूरज एक बेहतरीन थेरेपी रहा है। वापस आकर आभारी हूं। आपके प्यार और देखभाल के लिए धन्यवाद।’
वनडे टीम के थे उपकप्तान
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए जब भारतीय वनडे टीम का चयन हुआ था तो श्रेयस अय्यर को उपकप्तान बनाया गया था। दूसरे वनडे में अय्यर ने अच्छी बल्लेबाजी कर फिफ्टी भी लगाई थी। हालांकि, अब उनको मैदान पर वापसी करने में थोड़ा समय लग सकता है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस महीने के अंत में घर पर शुरू होने वाली वनडे सीरीज में अय्यर का खेलना मुश्किल है। उन्हें अभी पूरी तरह से रिकवर होने में थोड़ा वक्त लगेगा।





