कलेक्टर ने ली शिफ्टिंग को लेकर मीटिंग:आग लगी तो प्रशासन को फिर याद आई आरा मशीनों की शिफ्टिंग

रविवार शाम भारत टॉकीज इलाके में पातरा के पास टिंबर मार्केट में लगी भीषण आग के बाद आरा मशीनों की शिफ्टिंग को लेकर फिर प्रशासन की नींद खुली है। हादसे में 4 आरा मशीनें और 6 फर्नीचर दुकानें जलकर राख हो गईं। आननफानन में भोपाल कलेक्टर ने सोमवार को इस संबंध में मीटिंग की।
इधर, प्रशासन, मेट्रो कंपनी, बिजली विभाग और लघु उद्योग निगम में समन्वय की कमी फिर सामने आई है। ये एजेंसियां अभी भी एक-दूसरे पर जिम्मेदारी ढोल रही हैं। अब स्थिति यह है कि शिफ्टिंग दिसंबर से पहले संभव नहीं है। यहां सड़क का काम 50%, नाली 75% और पानी सप्लाई का काम पूरा हो चुका है, जबकि बिजली इंफ्रास्ट्रक्चर का काम अब तक शुरू नहीं हुआ है।
प्लॉट अभी तक तैयार नहीं घटना के बाद सोमवार दोपहर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने संबंधित विभागों और आरा मशीन संचालकों के साथ बैठक की। बैठक में खुलासा हुआ कि 40 आरा मशीनों की शिफ्टिंग सितंबर तक होनी थी, पर अब तक प्लॉट पूरी तरह विकसित नहीं हो पाए हैं। बिजली व्यवस्था नहीं होने के कारण पूरा प्रोजेक्ट अटका है।
बिजली कंपनी को नहीं मिले 1 करोड़ बिजली कंपनी ने जुलाई में मेट्रो कारपोरेशन से 1 करोड़ रुपए की डिमांड भेजी थी। मेट्रो का दावा है कि उसने 15 दिन पहले राशि जिला प्रशासन को दे दी, लेकिन अब तक बिजली कंपनी को भुगतान नहीं हुआ। इस कारण बिजली का काम शुरू नहीं हो सका। मेट्रो अब तक प्रशासन को 5.85 करोड़ रुपए दे चुकी है, फिर भी शिफ्टिंग अटकी हुई है।
लघु उद्योग निगम :नवंबर तक देंगे 46 प्लॉट -
एलयूएन जीएम रवींद्र वर्मा ने बताया कि पहले चरण में 46 प्लॉट तैयार किए जा रहे हैं। 900 मीटर सड़क में से 400 मीटर बन चुकी है, नाली का काम 75% पूरा है और पानी की सप्लाई लाइन बिछ चुकी है। लाइट का काम एक महीने में पूरा होगा। नवंबर के अंत तक प्लॉट प्रशासन को सौंप दिए जाएंगे।
बिजली कंपनी : पैसे मिलते ही शुरू करेंगे काम-
बिजली कंपनी के जीएम जाहिद खान ने बताया कि यहां सब स्टेशन बनाना होगा, जिस पर करीब 1 करोड़ रुपए खर्च आएगा। जैसे ही राशि मिलेगी, काम शुरू कर देंगे।
बचे काम जल्द पूरे होंगे आरा मशीनों की शिफ्टिंग वाली जगह पर काफी काम पूरा हो चुका है। सोमवार की बैठक में एजेंसियों को निर्देश दिए हैं कि बिजली सहित बाकी काम तेजी से पूरे करें। यदि भुगतान अटका है तो उसे तुरंत रिलीज कराया जाएगा। कौशलेंद्र विक्रम सिंह, कलेक्टर





