रिदविन के जन्मदिन पर संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन

भोपाल। राजधानी के न्यू मिनाल रेसिडेंसी क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। यह आयोजन इंजी. रणंजय सिंह एवं रिया सिंह के सुपुत्र रिदविन सिंह के 10वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में उनके निवास पर सुंदरकांड समिति द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभपवनपुत्र हनुमान जी के चित्र के समक्ष अखण्ड दीप प्रज्वलन और हनुमान चालीसा पाठ से हुआ। इसके पश्चात मण्डली द्वारा भावपूर्ण संगीतमय सुंदरकांड का वाचन किया गया। बीच-बीच में प्रस्तुत भजनों ने श्रद्धालुओं में भक्ति का उमंग भर दिया। पूरा वातावरण “जय बजरंग बली” के जयकारों से गुंजायमान हो उठा।
सुंदरकांड के दौरान भक्तजन भजनों की धुन पर झूमते और प्रभु स्मरण में लीन नजर आए। देर रात तक भक्ति गीतों की गूंज और आरती की घंटियों की ध्वनि से वातावरण पवित्र बना रहा। कार्यक्रम के समापन पर हनुमान आरती संपन्न हुई और प्रसादी वितरण किया गया। सुंदरकांड पूर्ण होने के बाद रिदविन सिंह ने पिता इंजी. रणंजय सिंह एवं मां रिया सिंह और दादी श्रीमती प्रभा देवी सिंह के आशीर्वाद के बीच केक काट कर सभी को खिलाया। उपस्थित सभी परिजनों ने रिदविन के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए ढेर सारा आशीर्वाद प्रदान किया।
इस अवसर पर सुंदरकांड समिति के सदस्य राहुल नागेश, हरीश राव, विशेष शर्मा, कुलदीप वंशकार, दीपेंद्र बागरी, केदार लौवंशी सहित बड़ी संख्या में सिंह परिवार के मित्र, परिजन और न्यू मिनाल रेसिडेंसी क्षेत्र के रहवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button