विराट कोहली-रोहित शर्मा को सीधी वार्निंग, टीम इंडिया में खेलना है तो करना होगा ये काम

नई दिल्ली: भारत के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली अब टीम इंडिया के लिए सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलते हैं। दोनों खिलाड़ियों ने टेस्ट और टी20 से रिटायरमेंट ले लिया है। टी20 रिटायरमेंट विराट-रोहित ने 2024 का टी20 वर्ल्ड कप जीतकर लिया था। वहीं टेस्ट से दोनों ने 2025 में आईपीएल के दौरान संन्यास लिया था। हालांकि, अब बीसीसीआई यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को खास मैसेज दिया है। बीसीसीआई ने कहा है कि रोहित और विराट को अगर भारत के लिए खेलना है तो उनको डॉमेस्टिक क्रिकेट खेलना होगा।

बीसीसीआई का विराट-रोहित को सीधा मैसेज

बीसीसीआई के एक सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ‘ बोर्ड और टीम मैनेजमेंट ने दोनों खिलाड़ियों (रोहित और कोहली) को साफ बता दिया है कि अगर वे भारत के लिए खेलना चाहते हैं तो उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना होगा। चूंकि दोनों खिलाड़ी दो फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं, इसलिए उन्हें मैच फिट रहने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना जरूरी है।’

रोहित शर्मा ने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) को अपनी उपलब्धता की पुष्टि कर दी है, लेकिन विराट कोहली की भागीदारी पर अभी कोई स्पष्टता नहीं है।
कोहली जो 50 ओवर के फॉर्मेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, उन्होंने आखिरी बार विजय हजारे ट्रॉफी में 18 फरवरी 2010 को दिल्ली के लिए सर्विसेज के खिलाफ खेला था। उस मैच में उन्होंने दिल्ली टीम की कप्तानी की थी। वर्तमान बीसीसीआई अध्यक्ष मिथुन मन्हास और भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी उस मैच में दिल्ली की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में चला था रोहित का बल्ला

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज में रोहित और विराट दोनों खिलाड़ियों ने भाग लिया था। रोहित शर्मा का बल्ला जमकर बोला था। उन्होंने दूसरे वनडे में फिफ्टी तो तीसरे में शतक ठोका था। वहीं विराट कोहली लगातार दो वनडे में डक पर आउट होने के बाद तीसरे वनडे में 74 रन बनाकर नाबाद रहे थे। रोहित शर्मा ने पूरी सीरीज में सबसे ज्यादा 202 रन बनाए थे, जिसके चलते उनको प्लेयर ऑफ द सीरीज का भी अवॉर्ड मिला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button