रोहित शर्मा ने चुनी सचिन का राह तो क्या कतरा रहे विराट कोहली? इस ‘छोटे टूर्नामेंट’ में रन बरसाते दिखेंगे हिटमैन

नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते नजर आ सकते हैं। उन्होंने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को जानकारी दी है कि वह विजय हजारे ट्रॉफी के लिए उपलब्ध रहेंगे। यह भारत का प्रमुख घरेलू वनडे टूर्नामेंट है। 38 साल के रोहित टेस्ट के साथ ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। वह सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलते हैं। 24 दिसंबर से 18 जनवरी के बीच विजय हजारे ट्रॉफी का आयोजन किया जाएगा।

बीसीसीआई ने दिए घरेलू क्रिकेट खेलने के निर्देश

बीसीसीआई ने सख्त निर्देश दिया है कि अगर सीनियर खिलाड़ी भविष्य में भारत के खिलाफ होने वाले वनडे और 2027 विश्व कप की दौड़ में बने रहना चाहते हैं तो उन्हें घरेलू क्रिकेट में भाग लेना होगा। द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार रोहित ने मुंबई ने मुंबई के लिए खेलने की पुष्टि कर दी है। विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान ही 11 से 18 जनवरी के बीच भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैच भी खेलेगी।

विराट कोहली को लेकर स्थिति साफ नहीं

दूसरी तरफ विराट कोहली भी रोहित शर्मा की तरह टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ चुके हैं। उन्हें भी विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने का आदेश मिला है। हालांकि अभी तक विराट की उपलब्धता पर स्थिति साफ नहीं है। 37 साल के पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली लंदन में रहते हैं। उन्होंने अभी तक दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ को अपनी योजनाओं के बारे में सूचित नहीं किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button