दिल्ली विस्फोट के बाद अयोध्या में लावारिस बैग मिलने से मचा हड़कंप, बम डिस्पोजल दस्ते के साथ पहुंची पुलिस तो…

अयोध्यादिल्ली विस्फोट की घटना के बाद से ही अयोध्या की संवेदनशीलता को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। अयोध्या को जोड़ने वाले सभी मार्गों पर जांच की जा रही है। साथ ही संदिग्ध लोगों की जांच व तलाशी भी चल रही है।

इस बीच पुलिस को बस स्टेशन के पास लावारिस पड़े बैग की सूचना स्थानीय लोगों ने दी, जो काले रंग का था और कई घंटे से लावारिस पड़ा था। पुलिस ने मौके पर बम डिस्पोजल दस्ते के साथ मौके पर पहुंच कर बैग की तलाश की तो विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। यह बैग किसी महिला का था, जिसमें कैश और महिला से संबंधित सामग्री मिली है। सर्किट हाउस के पास लावारिस बैग मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस और रेस्क्यू टीम ने बैग की जांच की। जांच में बैग में कपड़े और कुछ नगदी मिली है।पुलिस के मुताबिक रोडवेज पर बस पकड़ने में किसी यात्री का बैग छूटा था, जो शायद किसी महिला का रहा होगा। जांच में आपत्ति जनक सामाग्री न मिलने पर स्थिति सामान्य है। कोतवाली नगर के रोडवेज के पास मिला था। इस बीच मंदिर में प्रस्तावित ध्वजारोहण कार्यक्रम के चलते अयोध्या में सरगर्मी बढ़ी है। पीएम मोदी और संघ प्रमुख मोहन भागवत इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने वाले हैं। ऐसे में 25 नवंबर तक अयोध्या को सुरक्षा के मद्देनजर अलर्ट मोड पर रखा गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किए गए हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button