जवाहर नगर मंडल ने ‘रन फार यूनिटी’ पदयात्रा का किया भव्य स्वागत

रायपुर । लौह पुरुष एवं भारत देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर भाजपा जिला रायपुर की ओर से रन फॉर यूनिटी पदयात्रा का आयोजन 14 नवंबर को दोपहर 3 बजे किया गया। पदयात्रा में भाजपा संगठन,प्रदेश,जिला,मंडल सहित सैकड़ों युवाओं, महिलाओं व आम नागरिकों ने भाग लिया। भाजपा जिला रायपुर द्वारा यह पदयात्रा दानी स्कूल से प्रारंभ होकर कोतवाली चौक, कंकाली पारा चौक तात्यापारा चौक,ललिता चौक राठौड़ चौक स्टेशन रोड होते हुए फाफाडीह स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल कि प्रतिमा के समक्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर समापन किया गया।

पदयात्रा में देश भक्ति धुनों के साथ भारत माता की जयकारा लगाते हाथों में तिरंगा झंडा लिए विभिन्न स्कूल के छात्र एवं छात्राएं भी पदयात्रा में शामिल थी। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रायपुर लोकसभा के सांसद बृजमोहन अग्रवाल,रायपुर पश्चिम के विधायक राजेश मूणत,रायपुर उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा,रायपुर दक्षिण के विधायक सुनील सोनी धरसीवां विधायक अनुज शर्मा,भाजपा जिला रायपुर के अध्यक्ष रमेश ठाकुर विभिन्न आयोग,मंडल के अध्यक्ष प्रफुल्ल विश्वकर्मा,संजय श्रीवास्तव,राजीव अग्रवाल ,पार्षद बद्री प्रसाद गुप्ता,पार्षद श्रीमती श्वेता विश्वकर्मा,महामंत्री अमित मैशरी शाह,गुंजन प्रजापति,तुषार चोपड़ा,अकबर अली, एवं संगठन एवं प्रदेश व जिले के अनेक पदाधिकारीगण,विभिन्न मंडल के अध्यक्ष उपस्थित थे। 

जवाहर नगर मंडल अध्यक्ष संदीप जंघेल एवं मीडिया प्रभारी प्रणीत जैन ने बताया कि रन फार यूनिटी’ पदयात्रा का भव्य स्वागत जवाहर नगर मंडल द्वारा राठौड़ चौक में किया। स्वागत में उपस्थित मंडल के पदाधिकारियों ने पदयात्रा में शामिल सभी पर पुष्प वर्षा कर विशिष्ट जनो को रंग बिरंगे पुष्पों की माला पहनाई। सरदार वल्लभ भाई पटेल के जयकारों एवं वंदे मातरम के नारों से पूरा राठौड़ चौक गूंज उठा। आज के कार्यक्रम में विशेष रूप से जवाहर नगर मंडल के अध्यक्ष संदीप जंघेल तात्यापारा वार्ड की पार्षद एवं जोन 7 अध्यक्ष श्रीमति श्वेता विश्वकर्मा जी,मंडल महामंत्री रमेश शर्मा,उपाध्यक्ष साजन श्रीवास,नीलू तलमेल,चंद्रेश शाह,पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश पांडे,अर्पित सूर्यवंशी,शंकर साहू,प्रियंका साहू,सरोज गुरूगोसाईं,पूनम सोनी,वेणुका शुक्ला,मीडिया प्रभारी प्रणीत जैन,मनीष शर्मा,रिखी राम श्रीवास,कुशल गेंडेकर,कौशल जंघेल,आनंद कामडे,शंकर शर्मा,सूरज शर्मा,विनय शर्मा, भरत कुंडे, पीलू कुलदीप,रियाज अहमद,गौरव शर्मा, विशेष रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button