कुनिका ने मालती की सेक्सुएलिटी पर उठाया सवाल, क्रिकेटर की बहन को लेस्बियन कहा तो चढ़े लोग- उम्र का तो लिहाज करो

‘बिग बॉस 19’ के हालिया एपिसोड में, कुनिका सदानंद ने मालती चाहर के बारे में एक बड़ा दावा करके सबको चौंका दिया है। यह सब तब शुरू हुआ जब तान्या मित्तल ने कुनिका से कहा कि वह टास्क के दौरान मालती से नाराज थीं क्योंकि उन्होंने उन्हें थाली से मारने की कोशिश की थी। तान्या ने अपना गुस्सा जाहिर किया, तो कुनिका उनके पास आईं और दावा किया कि उन्हें मालती के ‘लेस्बियन’ होने का पूरा यकीन है।
कुनिका सदानंद ने कहा, ‘एक चीज बोलना है, तो ऐसा है ये जो मालती मैडम ना, मुझे पूरा यकीन है कि वह लेस्बियन है। उसके हाव-भाव और उनके बोलने का तरीका भी कुछ ऐसा ही लग रहा है। इस पर ध्यान देना।’ हालांकि, तान्या ने इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया।
मालती चाहर के फैंस ने कुनिका को लताड़ा
हालांकि, ये बात लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आई है और उन्होंने कुनिका को बुरी तरह लताड़ा है कि वो कौन होती हैं किसी की सेक्सुअलिटी पर सवाल उठाने वाली। यही नहीं, मालती के भाई और क्रिकेटर दीपक चाहर के फैंस ने भी इंटरनेट पर बवाल मचा दिया है। हर कोई यही कह रहा है कि कुनिका हर बार जान-बूझकर बात का बतंगड़ ही बनाती हैं।
‘बिग बॉस 19’ के घर में बढ़ा तनाव
‘बिग बॉस 19‘ के घर में कई मुकाबलों के साथ तनाव बढ़ रहा है। अमल की फरहाना से तीखी झड़प से लेकर शहबाज के बिग बॉस के खिलाफ धमाकेदार बयानबाजी तक, वीकेंड का वार के पहले घर में काफी कुछ हुआ।
क्या रोहित शेट्टी उठाएंगे सवाल?
जहां, इंटरनेट पर मालती को लेकर बहस छिड़ी हुई है, वहीं देखना अब ये है कि आखिर ये मुद्दा वीकेंड का वार के एपिसोड में उठाया जाता है या नहीं। वैसे तो इस बार का वीकेंड सलमान खान की जगह रोहित शेट्टी होस्ट कर रहे हैं। क्या वो मालती चाहर को लेकर बाहर का स्टैंड बताएंगे और कुनिका को फटकार लगाएंगे या इसके लिए सलमान खान का ही इंतजार करना पड़ेगा।





