राजस्थान रॉयल्स से जुड़ने के बाद रविंद्र जडेजा ने तोड़ी चुप्पी, चेन्नई का जिक्र नहीं, RR को घर बता दिया

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी ने 2026 सीजन की रिटेंशन की समयसीमा से पहले 8 खिलाड़ियों के ट्रेड की पुष्टि की है। इनमें रविंद्र जडेजा और संजू सैमसन का नाम भी शामिल है। ऑलराउंडर जडेजा को राजस्थान रॉयल्स में ट्रेड किया गया है, जबकि विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन अब चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करेंगे।
12 सीजन तक चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का प्रतिनिधित्व करने वाले रवींद्र जडेजा ने 254 से ज्यादा आईपीएल मैच खेले, जिसमें 3,260 रन बनाने के साथ 170 विकेट हासिल किए हैं। रवींद्र जडेजा लीग के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं। ट्रेड एग्रीमेंट के तहत उनकी लीग फीस 18 करोड़ रुपये से घटाकर 14 करोड़ रुपये कर दी गई है
राजस्थान रॉयल्स से जुड़ने के बाद जडेजा ने क्या कहा?
राजस्थान रॉयल्स से जुड़ने के बाद रविंद्र जडेजा ने एक आधिकारिक बयान में कहा, ‘राजस्थान रॉयल्स ने मुझे मेरा पहला मंच और जीत का पहला स्वाद दिया।" उन्होंने आगे कहा, "वापसी करना खास लगता है। यह मेरे लिए सिर्फ़ एक टीम नहीं, बल्कि मेरा घर है। राजस्थान रॉयल्स में ही मैंने अपना पहला आईपीएल जीता था और मुझे उम्मीद है कि मैं अपने मौजूदा खिलाड़ियों के साथ और भी टाइटल जीतूंगा।’
जडेजा के साथ सैम करन भी चेन्नई से राजस्थान में जुड़े
इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन एक सफल ट्रेड के बाद अपनी मौजूदा 2.4 करोड़ रुपये की आईपीएल फीस पर चेन्नई सुपर किंग्स से राजस्थान रॉयल्स में ट्रांसफर होंगे। 27 वर्षीय खिलाड़ी ने 64 आईपीएल मैच खेले हैं। संजू राजस्थान से चेन्नई गए हैं। इसके बदले सीएसके ने जडेजा और करन को राजस्थान रॉयल्स को ट्रेड किया है।





