एसआईआर में डिजिटलाइजेशन की आधी रात में जांच:संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) को लेकर चुनाव आयोग इस कदर सख्त है कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अफसरों को कलेक्टरों द्वारा कराए जा रहे कार्य की आधी को मानीटरिंग और निगरानी करनी पड़ रही है। वहीं कलेक्टर बूथ लेवल अफसर (बीएलओ) को काम में लापरवाही न करने की चेतावनी दे रहे हैं, तो परफार्मेंस सुधारने के लिए उन्हें डिनर और फिल्म दिखाने के ऑफर भी दिए जा रहे हैं।
प्रदेश में समय पर एसआईआर का कार्य पूरा हो और उसमें किसी तरह की कमी न रहे, इसलिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय सतर्क है। संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी आरपीएस जादौन ने गुरुवार रात 11:30 बजे भोपाल के शहरी इलाकों में डिजिटलाइजेशन का निरीक्षण किया। यह कार्य बीएलओ की रिपोर्ट के बाद किया जा रहा है। जादौन ने दो टूक कहा कि कोई भी लापरवाही न करे अन्यथा एक्शन लिया जाएगा।
निगम आयुक्त भी अमले के साथ जुटे
चुनाव आयोग ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के प्रस्ताव पर नगर निगम के आयुक्तों को अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी है। इसलिए इस काम में नगर निगम के अफसर पूरी तरह से अमले के साथ जुटे हैं। भोपाल में डिजिटलाइजेशन की जिम्मेदारी निगम अफसरों को सौंपी गई है। संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी जादौन ने 25 बीएलओ एवं ऑपरेटरों के बीच पहुंचकर वहां चल रहे डिजिटलाइजेशन को देखा और इसमें और तेजी लाने के निर्देश दिए, ताकि आयोग की ओर से तय टाइमलाइन में यह काम पूरा किया जा सके। अपर आयुक्त वरुण अवस्थी समेत अन्य अफसरों ने जादौन की निगम की टीम द्वारा की जा रही कार्यवाही के बारे में बताया।
रीवा कलेक्टर ने दिया डिनर और फिल्म का ऑफर
एसआईआर के डिजिटलाइजेशन कार्य की परफार्मेंस सुधारने के लिए कलेक्टर कर्मचारियों को प्रलोभन भी दे रहे हैं। रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम) को निर्देश दिए हैं कि विधानसभा क्षेत्र में सबसे पहले 100 प्रतिशत डिजिटलाइजेशन करने वाले बीएलओ को परिवार सहित डिनर कराया जाएगा, तो मूवी के टिकट भी दिए जाएंगे।
इतना ही नहीं, ऐसे बीएलओ मुफ्त में मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी की सैर कर पाएंगे, तो अलोहा की ओर से फ्री ब्रेला में बच्चों के गेमजोन की फ्री टिकट और थीम कार्निवाल रीवा में परिवार के लिए फ्री टिकट दिए जाएंगे। बता दें कि 100 प्रतिशत डिजिटलाइजेशन करने वाले बीएलओ को प्रशस्ति पत्र दिए जा रहे हैं। उन्हें मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं कलेक्टरों के हाथों सम्मानित कराया जा रहा है।





