‘बिग बॉस 19’ के विनर को लेकर फराह खान ने की भविष्‍यवाणी! करणवीर मेहरा के समय भी लगाया था एकदम सटीक अंदाजा

रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ से कुनिका सदानंद आउट हो गई हैं। इस सीजन का 7 दिसंबर को ग्रैंड फिनाले होना है, जिसके आने में महज दो हफ्ते बचे हैं। मगर उसके पहले ही शो के विनर के नाम की भविष्यवाणी हो गई है। सलमान खान द्वारा होस्ट किए जा रहे रियलिटी शो के बारे में फरहा खान ने एक प्रिडिक्शन की है, ठीक वैसे ही जैसे पिछले साल की और वो सच हो गई थी। उन्होंने सोहा अली खान के पॉडकास्ट में बताया कि शो कौन जीतेगा।

फराह खान रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ की फैन हैं और वह हर सीजन को बखूबी फॉलो करती हैं। कई बार उन्होंने सलमान खान की एब्सेंस में इसे होस्ट भी किया है। अब इस सीजन को भी वह देख रही हैं और एक दर्शक के नाते उन्होंने बताया कि गौरव खन्ना शो के विनर हो सकते हैं। सोहा अली खान के साथ एक पॉडकास्ट में फराह ने बताया कि उन्हें कैसे लगता है कि यह सीजन अब गौरव खन्ना का शो बनता जा रहा है।

फराह खान ने ‘बिग बॉस 19’ के विनर के बारे में कहा

फराह खान से सोहा ने पूछा कि उनके मुताबिक, ‘बिग बॉस 19’ का विनर कौन होगा? तो कोरियोग्राफर-फिल्ममेकर ने जवाब दिया, ‘मुझे नहीं पता कि मुझे ये कहना चाहिए या नहीं क्योंकि मुझे ये कहना सही नहीं लगता। लेकिन मैं बिग बॉस के बहुत क्लोज हूं और मैं अक्सर वहां जाकर होस्ट करती हूं इसलिए मैं किसी भी तरह से अपनी राय नहीं बदलना चाहती।’

फराह खान ने गौरव खन्ना को बताया विनर?

फराह खान ने करण वीर मेहरा के वक्त भी भविष्यवाणी की थी कि वह शो के विनर हो सकते हैं और वैसा ही हुआ था। उन्होंने ही ट्रॉफी उठाई थी। अब गौरव खन्ना के बारे में वह बोलीं, ‘मुझे लगता है कि इस बार यह गौरव खन्ना शो बन गया है। क्योंकि हर कोई उन पर अटैक कर रहा है। उनके खिलाफ हो गया है। और इसके बाद भी उन्होंने खुद को अच्छे से हैंडल किया। वह बहुत सम्मानजनक हैं और कोई गालीगलौज नहीं कर रहे हैं। वह अच्छा खेल रहे हैं। और ये बात सभी को अच्छे से समझ आ रही है। जो कि काफी टॉक्सिक हो रहे हैं। वो जितना टॉक्सिक होंगे, उतना हमें एंटरटेनमेंट मिलेगा।’

करणवीर मेहरा के लिए फराह खान ने कहा था

बता दें कि फराह खान ने ‘बिग बॉस 18’ के दौरान करणवीर मेहरा की तुलना ‘बिग बॉस 13’ के विनर दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला से की थी और कहा था कि ये शो ‘द करणवीर मेहरा शो’ बन चुका है। साथ ही एक्टर को अपना पसंदीदा कंटेस्टेंट कहा था। और अब उन्होंने गौरव खन्ना के लिए भी ऐसा ही कुछ कहा है, जिससे ऐसा लग रहा है कि वह ही विनर बन सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button