जो बिटकॉइन नहीं कर पाई वो पाई नेटवर्क ने कर दिखाया, निवेशकों की आई मौज, टॉप 100 में पाया यह खास मुकाम

नई दिल्ली: क्रिप्टोकरेंसी में इस समय बड़ी गिरावट चल रही है। इस महीने क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट कैप 22 फीसदी से ज्यादा गिर गया है। निवेशकों के लाखों करोड़ रुपये स्वाहा हो गए हैं। बिटकॉइन समेत दुनिया की टॉप क्रिप्टो भी इस गिरावट से नहीं बच पाईं। इस महीने बिटकॉइन में करीब 23 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं एक क्रिप्टो ऐसी है जिसने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है। इसका नाम पाई नेटवर्क है।शनिवार को भी क्रिप्टोकरेंसी में गिरावट रही। सुबह 11:30 के अनुसार पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट कैप में करीब 2.77% की गिरावट आई है। इस गिरावट के साथ क्रिप्टोकरेंसी का कुल मार्केट कैप 2.86 लाख करोड़ डॉलर रह गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में बिटकॉइन और इथेरियम में 2 फीसदी, बाइनेंस और सोलाना में 4 फीसदी से ज्यादा, डॉगकॉइन में करीब 7 फीसदी, हाइपरलिक्विड में 8 फीसदी से ज्यादा और जीकैश में 26 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है।
कितनी आगे निकली पाई नेटवर्क?
पिछले 7 दिनों की बात करें तो क्रिप्टोकरेंसी बुरी तरह लुढ़क चुकी हैं। एक हफ्ते में बिटकॉइन में 12 फीसदी से ज्यादा, इथेरियम में करीब 14 फीसदी, रिपल में 15 फीसदी से ज्यादा, कार्डानो में 21 फीसदी से ज्यादा और शिबा इनू में 16 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। वहीं पाई नेटवर्क ने पिछले एक हफ्ते में निवेशकों को मुनाफा दिया है।
पिछले एक हफ्ते में पाई नेटवर्क में 8 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। इस तेजी के साथ यह 0.2379 डॉलर (करीब 21 रुपये) पर कारोबार कर रही है। कॉइनमार्केटकैप के अनुसार टॉप 100 क्रिप्टो में से पाई नेटवर्क अकेली ऐसी क्रिप्टो है जिसने 7 दिनों में 8 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। हालांकि शनिवार को इसमें कुछ गिरावट रही। पिछले 24 घंटे में पाई नेटवर्क में करीब 0.25% की गिरावट आई है।
एक महीने में जबरदस्त रिटर्न
पिछले एक महीने से जहां ज्यादातर क्रिप्टोकरेंसी में गिरावट बनी हुई है, वहीं पाई नेटवर्क में जबरदस्त रिटर्न दिया है। एक महीने में इसका रिटर्न 18 फीसदी से ज्यादा रहा है। वहीं एक महीने में बिटकॉइन में 22 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। पाई नेटवर्क इस तेजी के बाद भी अपने ऑल टाइम हाई के मुकाबले काफी नीचे है। इसका ऑल टाइम हाई करीब 3 डॉलर है।





