रायपुर में आज पहुंचेंगी टीम इंडिया व साउथ अफ्रीका

रायपुर । रायपुर में होने वाले भारत–दक्षिण अफ्रीका वनडे मुकाबले को लेकर शहर में उत्साह चरम पर है। दोनों टीमें आज रायपुर पहुंच रही हैं।
3 दिसंबर को शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस हाई-वोल्टेज मैच के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत सभी स्टार खिलाड़ी आज शहर में होंगे, जिन्हें देखने के लिए प्रशंसकों में खासा जोश है।
इस बीच मैच से ठीक एक दिन पहले ब्लैक टिकट बेचने की कोशिश कर रहे दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी युवक टिकट खरीदकर उसे अधिक दामों में बेचने की कोशिश कर रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस ने भारत माता चौक के पास घेराबंदी कर फाफाडीह निवासी ऋतिक माकीजा और देवव्रत माकीजा को पकड़ा। थाना प्रभारी दीपक पासवान ने बताया कि दोनों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई की गई है और पुलिस ऐसे लोगों पर कड़ी नजर रखे हुए है।
इधर, इंडोर स्टेडियम में फिजिकल टिकट वितरण के दौरान भीड़भाड़ की स्थिति बन गई। पहले फेज में ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले लोग अपने टिकट लेने पहुंचे, जबकि स्टूडेंट्स को मिलने वाली रिजर्व सीटों की बिक्री सोमवार को हुई। टिकट काउंटर पर सुबह 4 बजे से ही छात्रों की लंबी लाइनें लगना शुरू हो गई थीं।
टिकट बिक्री सुबह 10 बजे शुरू हुई, इसी दौरान भीड़ में धक्का-मुक्की की नौबत आ गई। कुछ लड़कियों ने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की, जिस पर उनकी पुलिसकर्मियों से बहस भी हुई।
स्थिति बिगड़ते देख भीड़ नियंत्रित करने पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। पुलिस लगातार सुरक्षा और व्यवस्था पर नजर बनाए हुए है, ताकि स्टेडियम के बाहर और अंदर कोई अव्यवस्था न हो।





