चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

रायपुर। सुधा सोसाइटी फाउंडेशन ने अमृता एम एन के आर्ट अकडमी के सहयोग से सुधा ओपन स्कूल अमासोनी और सफायर ग्रीन के बच्चों के लिए रविवार, 30 नवंबर को एम्पेरिया कम्युनिटी हॉल में निःशुल्क चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की। यह आयोजन सरदार पटेल की 150वीं जयंती समारोह का हिस्सा है, जिसे 31 अक्टूबर 2024 से 31 अक्टूबर 2026 तक दो वर्षों तक मनाया जा रहा है। प्रतियोगिता में 28 बच्चों ने हिस्सा लिया।
विजेता इस प्रकार रहे:
पलक शर्मा प्रथम
इसीका बघेल द्वितीय
आराध्या श्रीवास्तव तृतीय
प्रणीत गोयल चौथा।
विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। साथ ही सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र दिया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मिस पलक चौधरी अग्रवाल थीं, जो एक युवा उद्यमी और फर्नीचर डिजाइनर हैं। दया निधि प्रधान, रिटायर्ड सीनियर रेलवे अधिकारी, विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। निर्णायक की भूमिका श्रीमती सुनीता अग्रवाल और अमृता श्रीवास्तव ने निभाई।सुधा सोसाइटी फाउंडेशन के चेयरमैन जी के भटनागर ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को अतिथियों ने सराहा और बच्चों के उत्साह की प्रशंसा की।





